-कलेक्टोरेट में हुई जिलास्तरीय निवेश संवद्र्धन साधिकार समिति की बैठक
भोपाल।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में गुरुवार को कलेक्टर निशांत बरवड़े की अध्यक्षता में जिलास्तरीय निवेश संवद्र्धन साधिकार समिति की बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण, जल निकासी और पानी की समस्या की समस्या से अवगत कराते हुए विभागों द्वारा ध्यान न दिए जाने पर नाराजगी जताई। इस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
श्री बरवड़े ने गोविंदपुरा और काली परेड औद्योगिक क्षेत्र उद्योग विभाग और नगर निगम को आपस में समन्वय कर यहां की समस्याओं के निराकरण के लिए कहा। उन्होंने जीएम मोहन चतुर्वेदी से कहा, जिले में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को लाभ देने का जो लक्ष्य रखा गया है। उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा स्थित ईकाई को प्रवेश कर मुक्त की सुविधा स्वीकृत करने के साथ ही जिले के अनाज भंडारण के लिए नवीन निवेशकों के प्रस्ताव मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक नीति 2012 के तहत अनुमोदित किया गया।
इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाए। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित करें। जीएम डीआईसी मोहन चतुर्वेदी ने बताया, जिले में इस योजना के तहत १६३० आवेदनों का लक्ष्य रखा गया है। अब तक एक हजार के करीब आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। युवाओं को अधिक से अधिक लोन मिले इसके लिए आवेदन मिलते ही बैंकों को पहुंचाया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने कहा, अब तक ४१८ युवाओं के आवेदनों को बैंकों में लोन स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव, एकेव्हीएन के एमडी जेएन व्यास, संयुक्त संचालक उद्योग जीपी मालवीय सहित अन्य अधिकारी व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें