स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन हो गया। स्कोप इंिस्टट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में चार तकनीकी सत्र हुए, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने टीचिंग स्किल्स के गुर सिखाए। प्रथम तकनीकी सत्र में डा. सीमा रफीक ने लेक्चर प्लानिंग पर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने अपने प्रेजेन्टेशन में लेक्चर प्लानिंग के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला।
द्धितीय तकनीकी सत्र में नवीन शुक्ला ने हृयूमन बिहेवियर के संबंध में अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने मानव संबधों का विश्लेषण करते हुऐं विभिन्न आयामों की चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किये। संयोजिका डा. स्वाति तिवारी ने बताया कि यह दो दिन फैकल्टी के लिये बहुत उपयोगी रहे हैं। इस अवसर पर फैकल्टी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें