ग्राम फंदा में सामाजिक कार्यों में लगी संस्था जेएसजी फेण्डरेशन मुंबई की नई शाखा जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल नेत्रदान संकल्प शिविर व कैंसर के प्रति भ्रांतिया एवं जागरूकता, बचाव शिविर का आयोजन करने जा रही है। इसका आयोजन अपने शपथ दिवस पर होगा। इसमें लगभग 300 मेम्बर नेत्रदान करेंगे।
संस्था के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि इसमें देश के जाने माने कैंसर सर्जन अतुल समैया द्वारा डिजीटल कार्यशाला भी होगी। दसलक्षण पर्व एवं गणेश चर्तुथी पर्व के समय गरीव परिवारों को अनाज वितरण भी चौमासे के अतंर्गत किया जायेगा। इसके अलावा मेघावी छात्रों का सम्मान भी किया जाएगा। नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन सेवा संदन नेत्र चिकित्सालय, संत हिरदाराम नगर शेपाल के सौजन्य से इतने विशाल रूप में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें