शनिवार, 1 जून 2013

तीन समिति के अध्यक्ष बर्खाश्त ,भोपाल

उपायुक्त सहकारिता ने जिले की तीन गृह निर्माण सहकारी समिति दूरसंचार, नीलबड़ और राजस्व अधिकारी के अध्यक्षों को बर्खाश्त कर दिया है। यह कार्रवाई उपायुक्त ने सहकारिता अधिनियम 1960 की धारा 56 (3) के तहत की है। अध्यक्ष के बर्खाश्त होने के बाद उपाध्यक्षों के कांधे ये जिम्मेदारी होगी। 
तीनों सोसायटियों के अध्यक्षों पर अनियमितताओं के आरोप थे। उपायुक्त आरएस विश्वकर्मा ने बताया यह जांच के बाद सामने आया। इनका रिकॉर्ड मांगा गया था, लेकिन सभी अध्यक्षों ने रिकार्ड देने में आनाकानी की। इतना ही विधानसभा में भी इन समितियों के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। जो समिति अध्यक्षों ने नहीं दी। दूरसंचार सोसायटी के अध्यक्ष डीपी शर्मा, राजस्व अधिकारी सोसायटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला और नीलबड़ सोसायटी की अध्यक्ष सरोज खंडेलवाल को पद से विमुक्त कर दिया है। इकसे बाद अध्यक्षों का काम उपाध्यक्षों को सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें