शनिवार, 1 जून 2013

छल्ले उड़ाने पर लगा स्पॉट फाइन

-दो टीमों ने की छापामार कार्रवाई, १० दुकानों के बनाए प्रकरण 
-७ लोगों पर २०० रुपए जुर्माना 
भोपाल। 
शहर में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की दो अलग-अलग टीमों ने छापामार कार्रवाई की। १० पान भंडार दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर २०० रुपए का स्पॉट फाइन किया। 
कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 300 से अधिक पैकेट गुटखा पाउच जब्त किए। यह सब अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के तहत किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर धुएं के छल्ले उड़ाने वाले ७ लोगों पर २००-२०० रुपए का जुर्माना ठोका। एमपी नगर में पांच और न्यूमार्केट व बि_न मार्केट में एक-एक व्यक्ति पर यह जुर्माना किया गया। इस दौरान टीम को जुर्माना राशि देने के लिए लोगों ने बहस भी की। हालांकि इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिसके चलते बाद में रसीद कट ही गई। दूसरी ओर टीम ने न्यू-मार्केट, बि_न मार्केट, कोलार, सईद नगर और मुख्य रेलवे स्टेशन के पास कार्रवाई करते हुए 10 पान भंडर के प्रकरण बनाए। यहां तंबाकू युक्त गुटखा बेचा जा रहा था। कई दुकानों पर अब भी राजश्री के पाउच मिले। टीम ने इनकी जब्त बनाते हुए प्रकरण बनाए हैं। 

-1400 की वसूली 
टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सिगरेट के छल्ले उड़ाते लोगों पर १४०० रुपए की वसूली की। टीम पहले न्यू-मार्केट पहुंची। यहां मार्केट में एक व्यक्ति को धूम्रपान करते पकड़ा। उस पर 200 रुपए जुर्माना लगाया। इसके बाद टीम सीधे एमपी नगर पहुंची। इसके साथ एक टीम बिट्टन मार्केट में पहुंची। एमपी नगर में जायका पान भंडार और मोना पान सदन मिलन रेस्टोरेंट के सामने पांच लोगों को सिगरेट व तंबाकू गुटखा पाउच का सेवन करते पकड़ा। इन पर २०० रुपए जुर्माना करते हुए रसीद काटी गई। इसी प्रकार बिट्ठन मार्केट में भी एक व्यक्ति जुर्माना ठोका गया। टीम द्वारा कार्रवाई किए जाने की भनक यहां कई लोगों को लग गई थी, जिसके बाद कई ने तो तत्काल सिगरेट बुझा दी। 
 
-238 पैकेट जब्त 
मुख्य रेलवे स्टेशन के पास कार्रवाई करते हुए टीम ने शरद चंद्र जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया। उसके पास 238 तंबाकू गुटखा के पाउच मिले। यहां टीम को पहले से ही शक था, जिस आधार पर यह कार्रवाई की। टीम ने पैकेट जब्ती में लेते हुए श्री जैन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया। इन गुटखा पाउचों की कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है। यहां टीम ने अन्य दुकानों की छानबीन भी की। 

-गुटखा किससे खरीदा, पता नहीं 
10 पान गुटखा दुकानदारों ने प्रकरण बनवा लिए, लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नहीं बताया कि यह गुटखा पाउच उन्हेांने किससे खरीदा है। टीम ने सईद नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए खाना पान सेंटर, न्यूमार्केट क्षेत्र के भार्गव, यूपी, काका, अग्रवाल व एक अन्य, कोलार क्षेत्र के सिंह किराना सहित एक अन्य पान दुकान पर प्रकरण बनाया तथा तंबाकू गुटखा पाउच जब्त किए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें