सोमवार, 30 सितंबर 2013

कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग 15 तक जिलों में करेगा स मेलन भोपाल।

प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गेहलोत ने बताया है कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्षों द्वारा 15 अक्टूबर तक विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनावी तैयारियों को गति देने हेतु सभी जिलों में स मेलन आयोजित होंगे। इन जिला स्तरीय स मेलनों के आयोजन एवं प्रभाव की विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के स्तर पर समीक्षा की जाएगी। 
पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी प्रदीप चौहान ने जानकारी दी है कि इन स मेलनों के संबंध में विभाग के जिलाध्यक्षों से पीसीसी कार्यालय द्वारा रिपोर्ट भी मंगवायी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ा वर्ग विभाग की जिला समितियों की सक्रियता का आंकलन होगा।  

ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए मिले 100 करोड़ खर्च नहीं किये: भूरिया

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने हा है कि केंद्र सरकार मप्र के ग्रामीण क्षेत्रों को अंधेरे से मुक्ति दिलाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत उदारतापूर्वक राशि राज्य को दे रही है, लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार प्राप्त राशि का समय सीमा में उपयोग करके गांवों में बिजली पहुंचाने में कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। दूसरी तरफ वह 24 घंटे बिजली देने का ढि़ंढ़ोरा पीटकर ग्रामीणों पर भी बिजली की अटल कटौती लाद रही है। 
भूरिया ने कहा है कि यूपीए सरकार ने रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की रोशनी पहुंचाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 110 करोड़ रूपये की राशि दी है, किंतु सरकार के उदासीन रवैये के कारण विद्युतीकरण की बुनियादी संरचना खड़ी करने अर्थात बिजली के खंभे खड़े करने तथा तार बिछाने आदि का काम अब तक अत्यंत धीमी गति से चला है। इस कारण योजना पर मात्र 10 करोड़ ही खर्च हो सके हैं। भाजपा की जिस चहेती जीटी कंपनी को रीवा जिले में ग्रामीण विद्युतीकरण का ठेका दिया गया है, वह चार महीने से गायब है। नतीजन जिले में विद्युतीकरण की संरचना खड़ी करने का काम ठप पड़ा हुआ है। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि इस कंपनी ने बिजली के खंभे और तार बिछाने में गुणवत्ता और निर्धारित मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। खंभे तो अभी से उखड़कर गिरने लगे हैं। बिजली के तार इतने बेतरतीब छाये हुए हैं कि आये दिन करंट से दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। आपने कहा है कि पिछली बार जिले में विद्युतीकरण का ठेका भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैंकया नायडू के दामाद को दिया गया था, लेकिन उनका काम भी ठीक नहीं रहा।

धार के तहसीलदार पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप

-राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की गई कार्रवाई की मांग
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
अस्वच्छ धंधों में लगे अनुसूचित जाति परिवारों को राज्य सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष छात्रवृत्ति दी जाती है। धार जिले की डही तहसील में दलित वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को वर्तमान शिक्षण सत्र के तीन माह बीत जाने के बाद भी यह छात्रवृत्ति नहीं मिली है। वहां के तहसीलदार छात्र-छात्राओं से सबूत के बतौर गाय, सुअर आदि मृत जानवरों को उठाने का सचित्र प्रमाण मांग रहे हैं। 
प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामनरेश यादव को ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार की दलित विरोधी मानसिकता पर कड़ी आपत्ति उठाई तथा उसके विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने डही तहसील के दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं को रूकी हुई छात्रवृत्ति की रकम का अविलंब भुगतान कराने की मांग भी राज्यपाल से की। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में बीडी कोटिया संगठन महामंत्री, रामेश्वर भालेकर प्रदेश संगठन सचिव, प्रताप जाटव प्रदेश महामंत्री, वीरू लाहोटी जिला अध्यक्ष तथा महेश सिकनिया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शामिल थे। 

एक पखवाड़े तक कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैलियां

-डिंडोरी, देवसर और रीवा में रैली आज 
-पार्टी के सभी बड़े नेता होंगे शामिल
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
प्रदेश कांग्रेस की गत 23 सित बर से प्रारंभ सत्ता परिवर्तन रैलियों के क्रम में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच जिलों में 14 रैलियां आयोजित होंगी। रैलियों के इस प्रांतव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक  डिंडोरी, देवसर (सिंगरौली) तथा रीवा में सत्ता परिवर्तन रैली आयोजित होगी। पार्टी की विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम के अनुसार एक अक्टूबर की रैली में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेतागण जबलपुर से पूर्वान्ह 10.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे डिंडोरी पहुंचेंगे और वहां आदिवासी बहुल अंचल की सत्ता परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। ये नेतागण डिंडोरी से हैलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 01.35 बजे देवसर (जिला सिंगरौली) पहुंचकर वहां की रैली को संबोधित करेंगे। मंगलवार की तीसरी रैली अपरान्ह 3.30 बजे रीवा में होगी। इस रैली में भी सभी वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। रीवा की रैली के बाद ये नेतागण विशेष विमान द्वारा शाम 5.15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 
यह होंगे शामिल:
रैली में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, पूर्व मु यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह तथा राष्ट्रीय सचिव अरूण यादव तथा राज्य सभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी शामिल होंगे।
यहां होगी सत्ता परिवर्तन रैली:
सत्ता परिवर्तन रैली 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। रैलियों को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण दिल्ली से विशेष वायुयान द्वारा पहले इंदौर पहुंचेंगे और वहां से हैलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12 बजे राजपुर (बड़वानी) पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे। नेतागण अपरान्ह 2.30 बजे मंडलेश्वर (खरगौन), 5 अक्टूबर को 11 बजे बिछिया (मंडला), 1.15 बजे उमरिया, 3.45 बजे अमानगंज (पन्ना) में होगी। नेतागण दिल्ली से पूर्वान्ह 10.15 बजे जबलपुर पहुंचकर वहां से हैलीकाप्टर द्वारा बिछिया, उमरिया और अमानगंज पहुंचेंगे। 
10 अक्टूबर को होशंगाबाद, करेली तथा सिवनी, 15 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.40 बजे नीमच, 2 बजे सीतामऊ (मंदसौर), 4.45 बजे उज्जैन में आयोजित है। उज्जैन की रैली की समाप्ति पर शाम 7 बजे उज्जैन में इंदौर तक वरिष्ठ नेतागण रोड शो करते हुए रात 8 बजे इंदौर पहुंचेंगे और वहां से रात 8.15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 

स्व. माधवराव सिंधिया को 12 वीं पुण्यतिथि पर पीसीसी में श्रद्धांजलि

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. माधवराव सिंधिया की 12 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल, प्रवक्ता जेपी धनोपिया, जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मीडिया समन्वयक शाहवर आलम सहित युवा कांग्रेस नेता तारिक मसरूर, लखनसिंह मीणा, रामशरणसिंह राणा, नरेन्द्र शर्मा, दिलीप तिवारी, रघुवीरसिंह लोधा, संगीता शर्मा, श्रीमती शकुंतला आदि कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर स्व. नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक कल

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शांतिलाल पडियार ने बताया है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी की अध्यक्षता में गठित प्रदेश कांग्रेस की विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक 2 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे पीसीसी कार्यालय में आयोजित होगी। पचौरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 
पडियार ने जानकारी दी है कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति इस बैठक में समिति के संयोजक नरेन्द्र नाहटा एवं सदस्य हजारीलाल रघुवंशी, सांसद श्रीमती राजेश नंदिनीसिंह, गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी, भागीरथ प्रसाद, राजीव सिंह, कैप्टन जयपालसिंह, राजमणि पटेल, रामेश्वर नीखरा, राजा पटेरिया, असलम शेरखान, सईद अहमद, महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा, अनिल गर्ग, इब्राहिम कुरैशी, बालकवि बैरागी, प्रताप भानु शर्मा, घनश्याम पाटीदार, डा. गोविंदसिंह, वीरेन्द्र खोंगल, लक्ष्मणसिंह, गोविंद गोयल, विश्वेश्वर भगत, देवेन्द्र तेकाम, विश्वनाथ दुबे, तुलसीराम सिलावट, फुंदर चौधरी, रामलाल यादव, श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती सविता दीवान, रामेश्वर पटेल, श्रीमती अर्चना जायसवाल, कुणाल चौधरी, योगेश यादव तथा विपिन वानखेड़े। 

शीघ्र भेजें अति वर्षा से प्रभावित फसलों की क्षति का ब्यौरा

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश में अति वर्षा से फसलों को पहुंची क्षति के संबंध में शीघ्र विस्तृत सर्वेक्षण भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ओएसडी मु य सचिव कार्यालय अंटोनी डिसा ने मंत्रालय में एक बैठक में प्रदेश के कमिश्रर्स से चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए। प्रदेश के कुछ जिलों में फसलों को पहुंचे नुकसान के संबंध में निर्धारित प्रारूप में प्राप्त जानकारी एकजाई रूप से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। बैठक में डिसा ने राष्ट्रीय ााद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में भी कमिश्रर्स से बातचीत की और उनके संभाग में अब तक संपन्न कार्यों का विवरण प्राप्त किया। बैठक में कमिश्रर्स के अलावा  प्रमु ा सचिव सामान्य प्रशासन के. सुरेश, प्रमु ा सचिव राजस्व आर.के. चतुर्वेदी, वित्त सचिव मनीष रस्तोगी और आयुक्त भू-अभिले ा राजीव रंजन भी उपस्थित थे। 

अनिल भारतीय उप सचिव उद्योग बने ,भोपाल

राज्य शासन ने अनिल भारतीय को उप सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार बनाया है। यह निर्णय भारतीय की उद्योग विभाग में संयुक्त संचालक पद पर पदोन्नति के कारण लिया गया है। पूर्व में भारतीय उप संचालक उद्योग विभाग एवं पदेन अवर सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग थे।

वीएनएस में वायआई भोपाल के पहले स्टूडेंट नेट का शुभारंभ ,भोपाल

वीएनएस गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वायआई द्वारा वायआई भोपाल चैप्टर के पहले स्टूडेंट नेट का शुभारंग किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम वीएनएस के छात्रों के लिए वायआई भोपाल चैप्टर की चेयर एवं वीएनएस के टे्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की डायरेक्टर मिस भावना बैनर्जी ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने छात्रों को वायआई के कार्यों तथा उसके उद्देष्यों से अवगत कराते हुए वायआई भोपाल चैप्टर के स्टूडेंट नेट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्टूडेेंट नेट का हिस्सा बन कर छात्र किस प्रकार सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। स्टूडेंट का नेट का हिस्सा बने छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु वायआई द्वारा छात्रों को इंडस्ट्रीयल विजिट, सीईओ टॉक, लर्निंग वर्कषॉप व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में स िमलित होने के अवसर भी उपलब्ध कराता है। 
वीएनएस के प्रथम वाय आई स्टूडेंट नेट में लगभग 50 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। अंत में स्टूडेंट नेट में रजिस्टर छात्रों की उपस्थिति में वीएनएस के प्रतिनिधित्व में मिस भावना बैनर्जी तथा वाय आई भोपाल की सदस्य मिस श्वेता कटारिया के मध्य एमओयु (मेमोरेंडम ऑफ अडरस्टेंडिंग) पर हस्ताक्षर कर वीएनएस के प्रथम स्टूडेंट नेट का शुभारंभ किया गया। वाय आई सीआईआई का एक महत्वपूर्ण भाग है। वाय आई के देश भर में 29 सिटी चैप्टर हैं। इसके साथ ही 1500 छात्र स्टूडेंट नेट के रूप में देश भर से जुड़े हैं जिसमें आईआईएम, एनआईएफटी जैसे प्रसिद्ध कॉलेज भी मौजूद हैं। वीएनएस के छात्रों को स्टूडेंट नेट के रूप में एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। 

स्कोप कॉलेज में साइबर सिक्युरिटी पर सेमिनार का आयोजन ,भोपाल

स्कोप कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग में साइबर टेक ग्लोबल लर्निंग सोलुशन्स, नई दिल्ली द्वारा 'साइबर सिक्युुरिटी एण्ड पेनिट्रेशन टेस्टिंग' पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें एमबीए, एमसीए एवं बीई की समस्त ब्रांचों के छात्रों ने भाग लिया। टेक्नीकल विशेषज्ञ भास्कर ने प्रेजेन्टेशन एवं लाइव एक्जामपल्स के द्वारा मोबाईल हैकिंग एवं ई-मेल हैकिंग की जानकारी दी। इसके अलावा साइबर क्राइम, ई-मेल सिक्युरिटी, बैंक एकाऊंट सिक्युरिटी, क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग, फेसबुक एकाउंट सिक्युरिटी की विस्तुत जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। विद्यार्थियों के अनुसार इस सेमिनार से साइबर सिक्युरिटी से संबंधित विभिन्न विषयों की विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रो. उद्दीपन चटर्जी एवं डायरेक्टर फिनिशिंग स्कूल (ट्रेनिंग) डा. मोनिका सिंह उपस्थित थे। 

चुनाव में धनबल व बाहुबल पर आयकर की नजर

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल।
राज्य में नव बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में धनबल व बाहुबल के उपयोग पर इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग पिछले एक माह से ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी कर रहा है। आयकर विभाग का एक खास विंग इस पर काम रहा है। 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार आयकर विभाग धनबल को रोकने के लिए सीधे तौर पर भागीदारी निभा रहा है। विधानसभा चुनाव में धनबल व बाहुबल की दखल रोकने के प्रयास में आयोग ने यह कवायद की है। चुनाव के समय व्यापक पैमाने पर मतदाताओं को लुभाने प्रत्यासी कई बार रुपये बांटने का कार्य करते हैं। इस पर शक्ति से रोक लगाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। 
लेन-देन की निगरानी:
जानकार सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग इस समय नेताओं आहरण-संवितरण पर पैनी नजर रख रहा है। आयकर विभाग लेन-देन की पूरी जानकारी बैंकों से प्राप्त कर रहा है। सूत्र बतातें है कि आवश्यकता पडऩे पर विभाग कुछ नेताओं के फोन भी टेप करा सकता है। 
पड़ेगा असर: 
आयकर विभाग द्वारा चुनाव के दौरान की जा रही तैयारी के मद्देनजर काफी हद तक इसका असर पड़ेगा। एक तरफ जहां रुपए के बल पर नेता वोट ारीदने पर कामयाब न हीं होगे वहीं दूसरी तरफ निष्पक्ष चुनाव का नजारा दिखाई देगा।

सीहोर की जमीन पर प्रशासनिक कार्रवाई पर बोले गुफरान आजम

राजनीतिक बदले से कार्रवाई कर रही सरकार 
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल। 
पूर्व सांसद एवं वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुफरान आजम ने कहा कि राज्य सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। सीहोर जिले में मेरी खरीदी हुई स पत्ति को को जबरिया वन विभाग की स पत्ति बता उस पर कब्जा करने की कार्रवाई शुरू की है। आजम ने बताया कि उक्त जमीन पर वन विभाग की किसी भी कार्रवाई के लिए मैने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था इसके बाद भी कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए 28 सित वर को मेरी उस जमीन पर जबरिया कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अमले के साथ मेरी जमीन को खोद डाला तथा फेसिंग तोडऩे का काम किया है, जो मैने 40 साल पहले खरीदी है। 
ऊपर के आदेश पर हुआ:-
आजम ने आरोप लगाया कि जब फोरेस्ट तथा प्रशासनिक अमले को मेरे सुपरवाइजर राम सिंह हाइकोर्ट के आदेश की प्रति देने गया तो उसे फाड़ते हुए अफसरों ने यह कहकर लौटा दिया कि ऐसे आदेश रोज आते हैं। हमें तो ऊपर से जो आदेश हुआ है हम वही करेंगे। आजम ने कहा कि हमारे सुपरवाइजर जब बिल्किसगंज थाने में उक्त घटना की शिकायत करने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने यह कहते हुए रिपोर्ट नहीं लिखी कि कोई जन हानि नहीं हुई है, बाद में जब कुछ होगा तो रिपोर्ट दर्ज करायेंगे। 
शिवराज के खिलाफ करेंगे प्रचार : 
गुफरान आजम ने कहा कि मै शिवराज की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। मै उनके गांव जाकर एक-एक अल्पसं यक के पास जाकर शिवराज सिंह चौहान की करतूत बताऊंगा और कोशिश करूंगा कि उन्हें एक वोट भी न मिले। आजम ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह गुजरात के मु यमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह पर चल पड़े है। मोदी पहले से ही माइनरिटी को लोगों को पहले रिझाओं फिर लुभाओं तथा न मानने पर झूठे मुकदमें में फंसाने के लिए माहिर है। उसी राह में शिवराज सिंह ने हरदा के छीपाबड़ से इसकी शुरुआत कर दी है और अब दूसरी जगह भी ऐसी कोशिश कर रहें हैं। 

अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ युवा उत्सव ,भोपाल

शहर के विभिन्न कालेजों में सोमवार को अंतर कालेज युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गीतांजति कालेज में चार कालेजों के विद्यार्थियों ने मिमिक्री विधा में हिस्सा लिया। एकांकी, हास्य नाटिका, मूक अभिनय, मिमिक्री, पोस्टर निर्माण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस बार यूथ फेस्टिवल में रंगमंच की इन विधाओं में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन के दौरान नियमों का पालन नहीं किया।
      प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम ही मालूम नहीं, तो कहीं अव्यवस्थाओं के कारण लेटलतीफी का दौर चला। शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय में यूथ फेस्टिवल की शुरुआत मिमिक्री के साथ हुई। लेकिन ये प्रतियोगी न तो ऑडियंस को ठीक से हंसा सके यहां तक कि प्रतियोगिता के नियम भी नहीं जान सके और अपना और अपने कॉलेज का नाम ओपन कर दिया। इसी क्रम में मूक अभिनय प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसमें भी प्रतियोगियों ने नियम तोडऩे का सिलसिला जारी रखा। यहां नियम को तोड़ते हुए 5 मेंबर्स की टीम के बजाए 7 मेंबर्स की टीम परफॉर्मेंस देने आ गई। यूथ फेस्ट के हाल यह रहे कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुछ टीम ही समारोह से गायब रहीं।

रैगिंग मामले में मेनिट के तीन छात्र निलंबित, भोपाल

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी मेनिट के तीन छात्रों को मेनिट प्रबंधन ने झगड़े के आरोप में निलंबित कर दिया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार उक्त छात्रों पर जूनियर द्वारा रैगिंग लेने की शिकायतें की गईं थीं। जबकि प्रबंधन रैगिंग जैसी घटना की बात से इंकार कर इसे आपसी झगड़ा बता रहा है।
 उल्ले ानीय है कि मेनिट के एक जूनियर छात्र ने मैकेनिकल ब्रांच के अपने सीनियर छात्रों पर उसे प्रोजेक्ट में मदद करने के बहाने बुलाकर रैङ्क्षगंग लेने के आरोप लगाए थे। इस मामले की शिकायत मेनिट डायरेक्टर प्रो. अप्पू कुट्टन से भी की गई थी। इसके बाद मेनिट प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच प्रोफेसरों की टीम से करवाई। जांच के बाद घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि प्रबंधन ने रैगिंग की घटना स्वीकार न करते हुए इसे आपसी झगड़ा बताया है। 
4 बूथ पर मोबाइल नहीं, होगी पुलिस कनेक्टिविटी 
भोपाल। 
राजधानी में ऐसे चार स्थान हैं, जहां के पोलिंग बूथ पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है। जिला प्रशासन ने सूचनातंत्र मजबूत करने यहां पुलिस के वायरलेस के जरिए कनेक्टिविटी रखने की तैयारी की है। 
इस चुनावी कार्य के लिए आयोग ने भी मंजूरी दे दी है। यह बात कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों चर्चा में कही। उन्होंने बताया, नेटवर्किंग प्रोब्लम तहसील बैरसिया में भी लिहाजा, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इन स्थानों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नेटवर्क की सहायता लेकर कम्युनिकेशन किया जाएगा। क्या इस बार से ही ‘राइट-टू-रिजेक्ट’ का बटन ईवीएम मशीन में शामिल करने जा रहे हैं, इस पर वह बोले अभी चुनाव आयोग से किसी प्रकार के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। 
निर्देश मिलते हैं तो उसका पालन किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सोशल वेबसाइटों के संबंध में भी अभी तक कोई निर्देश आदेश नहीं मिले हैं।   कलेक्टर वरवड़े के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना के बाद वोट पड़ने के सात दिनों तक वोटर आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर का कहना था कि मतदाताओं को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया को इसे मिशन की तरह करना चाहिए।

शिकायत कक्ष शुरू 
कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-146 में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसमें दूरभाष क्रमांक 27330557, 2730567 पर हंटिंग लाईन के माध्यम से मतदाताओं की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। वहीं एक टोल फ्री नंबर भी स्थापित किया जा रहा है। जहां पर लोग शिकायत कर सकते हैं। 

सिर्फ कांग्रेस से बीएलए 
कलेक्टर ने बताया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 150 और 153 में बीएलए के नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। प्रशासन ने बीएलए के परिचय-पत्र बना कांग्रेस को दिए हैं। किसी अन्य दल के कार्यकर्ता-पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को बीएलए बनाने के लिए आवेदन नहीं दिया है। अगर वह देते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा। 

भोपाल-इंदौर मेट्रो डीपीआर जल्द : गौर

-जर्मनी के प्रतिनिधि मंडल से मिले नगरीय प्रशासन मंत्री
भोपाल। 
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर से आज भोपाल-इंदौर शहर के मेट्रो परियोजना के संबंध में जर्मन क पनी के प्रतिनिधि-मंडल ने मुलाकात की। श्री गौर ने कहा कि इंदौर में मेट्रो का ऐसा मोड सेलेक्ट हो, जो यात्रियों के लिये किफायती एवं द्रुत गति वाला हो। श्री गौर ने भोपाल मेट्रो को मंडीदीप एवं सीहोर से जोड़े जाने का सुझाव भी दिया। मुलाकात के समय प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एस.एन. मिश्रा एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला भी मौजूद थे। जर्मनी की निविदा क पनी ने बताया कि उनकी टीम ने भोपाल एवं इंदौर में सर्वे का काम पूरा कर लिया है। उनकी नगरीय प्रशासन विभाग, नगर निगमों, इंदौर-भोपाल के अधिकारियों, टाउन एण्ड कंट्री प्लानर से भी चर्चा हो चुकी है। इन दोनों नगरों के सेकेण्डरी डाटा भी एकत्रित कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के बाद यह तय होगा कि भोपाल-इंदौर शहर में मेट्रो के लिये मोनो या एलआरडी सिस्टम में से कौन-सा बेहतर होगा। डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि मेट्रो के लिये जिस मोड का चयन किया जायेगा वह आने वाले वर्षों की आवश्यकता को देखते हुए तय होगा। भोपाल एवं इंदौर शहर में ६० से ६५ किलोमीटर का मेट्रो मार्ग तैयार किया जाना है। जर्मन क पनी के ट्रांसपोर्ट प्लानर श्री गेरेहाड कौजर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. हेल्मोट ग्याट ने बताया कि जर्मनी में वर्ष १९०२ में मेट्रो सेवा प्रारंभ हो गई थी। आज जर्मनी के मेट्रो मॉडल को दुनिया के अनेक शहरों में द्रुत यातायात व्यवस्था के रूप में उपयोग किया जा रहा है। भोपाल मेट्रो की प्रारंभिक अनुमानित लागत ६००० करोड़ एवं इंदौर मेट्रो की लागत ७५०० करोड़ रुपये है। 

मातहतों को दें निर्देश

मतदाता सूची में नाम नहीं हैं तो तत्काल जुड़वायें
भोपाल। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने पुलिस अधीक्षक, कमाण्डेंट होमगार्ड और जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को कहा है कि वे अपने मातहतों को जिनके मतदाता सूची में नाम नहीं हैं उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निर्देशित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लारा लिखे पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सामान्य निवास स्थान पर जो निवास कर रहा है वह फार्म 6 जमा कर नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं । ऐसे कमर्चारी-अधिकारी जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उनको भी फार्म 6 जमा कर नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है ताकि सेवा मतदाताओं के मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित हो सके । कलेक्टर श्री वरवड़े ने अवगत कराया कि कार्यालय प्रमुखों लारा डाटा बेस के लिए भेजी गई जानकारी में बहुत से ऐसे शासकीय सेवक हैं जिनके मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है जबकि वह सामान्य तौर पर भोपाल में ही निवास कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में उनके मताधिकार के उपयोग में बाधा उत्पन्न हो सकती है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लारा यह पत्र कार्यालय प्रमुखों को लिखा गया है ।

आम आदमी बन कलेक्टर घूमे शहर

-बोले, अन्य अधिकारी भी करें इस तरह सफर, देखें व्यवस्था और रखें अव्यवस्था पर नजर 
भोपाल। 
कलेक्टर निशांत वरवड़े सोमवार शाम अचान अपनी पहचान छिपा आम आदमी की तरह बीआरटीएस माय बस से शहर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने टिकट 0101130930175000260672 कटा लालघाटी से बोर्ड आॅफिस चौराहे तक सफर किया। शाम 5.50 पर शुरू की अपनी में उन्होंने माय बस सर्विस की हालत जानी। 
अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्होंने सफर के दौरान देखी व्यवस्था-अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मैंने एक एक आम आदमी की तरह सफर किया। मैं चाहूंगा अन्य अधिकारी भी अपनी पहचान छिपा यात्रा करें। इससे सटीक मॉनिटरिंग हो सकेगी। श्री वरवड़े ने कहा, सफर के दौरान अच्छी बात यह रही कि मैंने करीब तीन सौ मीटर दूर खड़ी अपनी और राग साईड चलकर बस स्टाप से कुछ दूर खड़े होकर हाथ दिया पर बस नहीं रुकी। एक राहगीर ने कहा यहां नही रूकेगी। बस स्टाप पहुचों। यह अच्छी बात थी कि आम आदमी भी ये बात जान गए हैं। बस में बैठा लेकिन बोर्ड आंफिस का टिकट लिया, लेकिन खुल्ले पैसे नहीं थे। कनडेक्टर ने खुल्ले पैसे लाकर दे दिए। 
बस में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की जानकारी कनडेक्टर दे रहा था। मैंने बस में अच्छी संख्या में सवारियां देखीं। मात्र 26 मिनिट में बस ने लालघाटी से बोर्ड आॅफिस 9.7 किलो मीटर दूरी तय कर छोड दिया। वे बोले कोई आटों 200 से 300 रुपए लेता, लेकिन बस   में यह किराया 14 रुपए लगा। हालांकि उन्होंने कमियां भी गिनाई। वे बोले, स्टॉप पर अनाउन्समेन्ट नहीं किया जा रहा था। कहीं-कहीं बस की स्पीड अधिक थी। रोड चौराहो पर लाईट की कमी। बस मे कैमरा नहीं था। श्री वरवडे ने कहा, इन कमियों को सुधारा जा सकता है।

होमगार्ड सैनिकों को समझाइ मतदान प्रक्रिया ,भोपाल

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधायक विश्राम ग्रह के पास स्थित शहीद भवन में होमगार्ड सैनिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया समझाइ गई। 
प्रशिक्षण सत्र के प्रारंभ में प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने यहां मौजूद होमगार्ड सैनिकों से कहा, वह इस प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें, जिससे उन्हें आगे दिक्कत न हो। उन्होंने कहा, सभी होमागार्ड सैनिक अपने जिला होमगार्ड कार्यालय में पोस्टल बैलेट इश्यू करने के लिए दिए जा रहे निर्धारित प्रपत्र को भरकर अगले तीन दिन में जमा करें। श्री श्रीवास्तव ने उनसे मतदाता सूची में नाम दर्ज होने और इपिक नंबर की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पता चला कि लगभग दस होमगार्ड सैनिक ऐसे हैं, जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान करने की बारीकियों से सैनिकों को अवगत कराया गया। 

55 प्रतिशत महिलाओं में ‘एनेमिक’, भोपाल

प्रदेश की 55 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जिनमें रक्त की कमी (एनेमिक) है। हलांकि यह पहले से 6 प्रतिशत कम हुआ है। पूर्व में यह ग्राफ 61 प्रतिशत था। जिला स्वास्थ्य अधिकारी पंकज शुक्ला ने यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर सभागार में कलेक्टर निशांत वरवड़े को दी। 
इस दौरान कलेक्टर ने एनेमिक के धीरे गति से कम होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, महिलाओं में रक्त की कमी को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चल रहे हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि महिलाओं में मासिकधर्म के दौरान रक्त स्त्राव होता है। इस वजह से महिलाओं रक्त की कमी की समस्या बनी रहती है। प्रशासन इसके लिए स्कूल स्तर पर कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें छात्राओं को स्कूल में एक नीले रंग की गोली जो आयरन युक्त होती है। खाने के लिए दी जाएगी। पहले यह गोली शिक्षक खाएंगे। इसके बाद वह गोली छात्राओं को दी जाएगी। इसी प्रकार ऐसी छात्राएं जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है। उनके लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से आयरन की गोली दी जाएगी। सीएमएचओ के मुताबिक महिलाओं में आयरन की कमी के चलते होने वाले बच्चे का वजन भी कम होता है। छात्रा और महिलाओ को सालभर में 52 आयरन की गोली दी जाएगी। इस तरह रक्त की कमी को दूर किया जाएगा। साथ महिलाओं को स्वास्थ्य पर परामर्श भी दिया जाएगा। शुक्ला के मुताबिक आयरन की गोली लेने के बाद चाय कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे असर कम होता है।
मैं मिलकर काम करने में विश्वास करता हूं 
इस अवसर पर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा, वैसे यह योजना स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है। किन्तु प्रशासन को सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखना होती है। इसके लिए मिलकर काम करना बेहतर होता है। कलेक्टर के मुताबिक वह हमेशा समन्वय से काम करते हैं और मैं मिलकर काम करने में ही विश्वास करता हूं। 

150 जांचों में दोषी, फिर भी वहीं नियुक्ति

-पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ने चुनाव आयोग से की शिकायत
भोपाल। 
भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की 150 से अधिक जांचों में दोषी होने और इसी के चलते पूर्व में पद से विमुख किए गए प्रदीप मलिक को फिर उसी पद पर नियुक्ति दे दी गई है। प्रदीप को औबेदुल्लागंज मंडी में सचिव का पद दिया गया है। निर्वाचन आयोग से यह शिकायत पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सुनीता गोस्वामी ने की है। 
सोनिया ने मलिक की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कुसमारिया, एमडी मंडी बोर्ड सहित आधा दर्जन उच्च अधिकारियों से की है। आयोग की दी शिकायत में उन्होंने इस पद पर रहे हुए पूर्व में किए गए अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतों उसमें दोषी पाए जाने के प्रमाण व पद से हटाए जाने का विवरण दिया है। ताज्जुब की बात ये है कि प्रदीप मंडी बोर्ड के कर्मचारी ही नहीं है। प्रत्यक्ष तौर पर वह तिलहन संघ के कर्मचारी के तौर पर नियुक्त हुए थे, लेकिन उच्च अधिकारियों से साज-गांठ कर वह औबेदुल्लागंज मंडी में सचिव पद पर नियुक्त हो गए। 

-यह हैं प्रमुख आरोप 
प्रदीप मलिक पर प्रमुख रूप से किसानों और व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप है। अवैध वसूली के मामले को लेकर किसानों, व्यापारियों ने श्रीमती गोस्वामी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही मंडीदीप ग्रीन एंड दाल मिल्स एसोसिएशन ने भी शिकायत की थी। व्यापारियों ने शिकायत की थी कि उप मंडी सुल्तानपुर में दिनांक 20/01/2005 को श्री मलिक, मंडी निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक फरियाद खान ने धमकाते हुए पैसों की मांग की। उन्होंने कहा, यदि पैसे नहीं दिए तो सीधी खरीदी का प्रकरण बना दिया जाएगा, जबकि व्यापारी नियमानुसार ही खरीदारी करते हैं। 

-नहीं मिला जवाब 
इस मसले को लेकर मंडी बोर्ड के वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर महेन्द्र ज्ञानी से उनके मोबाइल नम्बर- 9479710001 पर संपर्क किया तो उन्होंने पहले दो कॉल्स को रिसीव नहीं किया। मोबाइल नम्बर-7869301887 से जब तीसरी बार कॉल किया तो उन्होंने काट दिया। 
-वर्जन 
निर्वाचन आयोग ने जांच के लिए आश्वस्त किया है। मलिक की नियुक्ति पूर्व में ही गलत हुई थी, उस पर भारी भ्रष्टाचार के प्रमाण मंडी बोर्ड के एमडी के पास हैं, ऐसे में पुन: उसी पद पर नियुक्ति कैसे दी गई? यह शासन और प्रशासन को विचार करना चाहिए। 
सुनीता गोस्वामी, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष 

वीडियो पत्रकारों की कार्यकारिणी गठित ,भोपाल



जिले में काम करने वाले वीडियो पत्रकारों की रविवार को चिनार पार्क में एक बैठक हुई। विडियो पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हुई इस बैठक में नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें जिले एवं शहर भोपाल के वीडियो पत्रकार एकत्रित हुए। 
बड़ी संख्या में मौजूद विडियो जर्नलिस्ट ने सभी के हाल-चाल पूछते हुए कार्यकारिणी के कार्यों पर विचार-विमर्श किया। विडियो एसोसिएशन में इरशाद खान (आज तक केमरामैन) को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं इरशाद खान (डीजी), मनीष वर्मा (सहारा), अश्विनी सिंह (ईटीवी), सचिन जैवलेकर, अजय पाण्डेय (न्यूज एक्सप्रेस) को उपाध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विडियो जर्नलिस्टों का सम्मान और उनका हक दिलाना है। किसी भी परिस्थिति में जर्नलिस्ट का साथ देना ही उद्देश्य रहेगा।

जनता घोषणा नहीं काम चाहती है: जाधव



 -शिव सेना के सम्मेलन में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए शिवसेनिक 
भोपाल। 
शिवसेना के रविवार को हुए प्रदेश सम्मेलन में हजारों की संख्या में शिवसेनिक और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। अयोध्या दशहरा मैदान में आयोजित सम्मेलन में शिवसेना की तरफ से सांसद प्रकाश जाधव ने कहा, मप्र की सरकार केवल घोषणावीर है। भाजपा को यह पता नहीं है कि जनता को काम चाहिए, घोषणाएं नहीं। 
जनता को कांग्रेस और भाजपा नहीं, बल्कि नया विकल्प चाहिए। दोनो की सरकारों ने मध्य प्रदेश को क्या दिया यह किसी से नहीं छिपा। श्री जाधव ने कहा, आज छोटी से छोटी मूल भूत सुविधा के लिए आम आदमी को परेशान होना पड़ रहा है। नगर निगम स्तर पर ही यह हाल है कि सड़के और नालियां ही साफ नहीं होती। उच्च स्तर पर तो काम होना दूर की बात है। जिन मूल भूत बिजली, पानी, सड़क की बात पर सरकार आई उससे ही इसने किनारे किया। 

कार्यक्रम में महाराष्ट्र इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के पूर्व सदस्य बंडू कागड़े, प्रदेश प्रमुख थानेस्वर महावर, उप राज्य प्रमुख संजय सक्सेना, प्रदेश सचिव प्रवीण शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस संतोष सोनी, संभाग प्रमुख मोहन कुमार, जिला अध्यक्ष ठाकुर रंजीत सिंह, जिला प्रमुख युवा सेना नीरज कुशवाह, जिला संयोजक बसंत पटेरी सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

शनिवार, 28 सितंबर 2013

तलाब की अनुवादित कॉपी 24 तक दें

-एनजीटी ने सिद्दीक हसन तालाब मामले में की सुनवाई
भोपाल।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सेंट्रल जोन बेंच में शुक्रवार को पुराने शहर में स्थित सिद्दीक हसन तालाब की सुनवाई हुई। जस्टिस दलीप सिंह और एक्सपर्ट पीएस राव के सामने नगर निगम के वकीलों और याचिकाकर्ता श्यामनारायण चौकसे ने अपने पक्ष रखे। सुनवाई के दौरान निगम की ओर से 1940 का खसरा पेश किया। ये खसरा उर्दू में था, जिसे देखकर ट्रिब्यूनल ने इसकी अनुवादित कॉपी 24 अक्टूबर तक पेश करने के निर्देश दिए। तालाब के इर्द- गिर्द किए गए अतिक्रमण के फोटोग्राफ देखकर ट्रिब्यूनल ने कहा कि इसके आसपास किए गए निर्माण को देखकर नहीं लगता कि ये 1940 के पहले के हैं। सुनवाई के दौरान पुराने शहर के वे रहवासी भी मौजूद थे, जो तालाब के आसपास रहते हैं।

विदेश में मौजमस्ती करने वालों पर आज गिरेगी गाज

-मामला दवा कंपनियों से पैसा लेकर विदेश भ्रमण का
भोपाल।
दवा कंपनियों के पैसों पर विदेश में जाकर मौजमस्ती करने वाले डाक्टरों के मामले में 28 सितंबर को फैसला आएगा। मप्र मेडिकल काउंसिल करीब 6 माह की सुनवाई के बाद अब इस मामले में शनिवार 28 सित बर को अपना फैसला
सुनाने वाली है। इस मामले में 15 डाक्टर आरोपी हैं।

...तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
यदि इस मामले में डाक्टर आरोपी साबित होते हैं, तो इनका रजिस्ट्रेशन रद्द तक हो सकता है या 5 वर्ष तक के लिए इनको निलंबित किया जा सकता है। इस मामले में इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य क्षेत्रों के डॉक्टर आरोपी हैं। इन डाक्टरों पर आरोप है कि इन्होंने एक निजी फार्मासिस्ट कंपनी के प्रोडक्ट का अवैध तरीके से प्रचार-प्रसार किया था। इसके एवज में कंपनी ने इनको 2012 में विदेश यात्रा कराई थी। रजिस्ट्रार मप्र मेडिकल काउंसिल के मुताबिक, इन डॉक्टरों के खिलाफ क्या कारर्वाई होगी, इसका फैसला सात सदस्यीय कमेटी करेगी।

रेलवे कर्मी के बेटे को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा ,भोपाल

रेलवे में अब वॉलेंट्री रिटायरमेंट लेने के बदले रेलकमिर्यों की संतान को  नौकरी के लिए अब लिखित परीक्षा नहीं देना होगी। रेलवे बोर्ड ने आॅल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन तथा वेस्ट सेंट्रल रेलवे ए पलाइज यूनियन की इस मांग को मान लिया है। यूनियन के मंडल सचिव फिलिप ओमन ने बताया कि रेलवे ने ग्रेड-पे 1800 व 1900 के अंतर्गत कार्यरत हेल्पर-ट्रैकमैन व प्वाइंट्समैन और लोको पॉयलट के पदों के लिए वॉलेंट्री रिटायरमेंट की योजना लागू की है। लार्जेस स्कीम के नाम से लागू इस योजना में अभी तक पिता के बदले बेटे को नौकरी पर रखने के लिए लिखित परीक्षा ली जाती थी। इसको अब खत्म कर दिया गया है। इससे बड़ी सं या में रेलकर्मी व उनके बच्चे लाभान्वित होंगे और भर्ती भी आसान होगी।

फरार संयुक्त संचालक की संपत्ति होगी कुर्क

0 द तर दिखाने के बहाने कॉलेज छात्रा के साथ की थी छेड़छाड़
भोपाल। 
परिचित कॉलेज छात्रा के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने वाले उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक जीपी मालवीय की गिर तारी घटना के 20 दिन बाद भी नहीं हो सकी है। एमपी नगर पुलिस ने हर संभव ठिकानों पर तलाश करने के बाद आरोपी अफसर की संपत्ति कुर्क करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस ने एक आवेदन न्यायालय में लगाया है। न्यायालय के निर्देश मिलते ही संपत्ति कुर्क करने की कारर्वाई शुरू कर दी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से खुरई सागर की रहने वाली एक छात्रा यहां एमपी नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। विगत सात सितंबर की शाम को वह अपने परिचित उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक जीपी मालवीय से मिलने उनके द तर गई थी। द तर दिखाने के बहाने संयुक्त संचालक ने छात्रा के साथ अश्लील हकरतें की। इतना ही नहीं जब जीपी मालवीय अपनी कार से छात्रा को हॉस्टल छोड?े जा रहे थे तब उन्होंने अंजान रास्ते पर गाड़ी मोड़ कर कहीं ओर ले जाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी अफसर ने कार रोकी। तदुपरांत पीड़ित छात्रा ने एमपी नगर थाने जाकर जीपी मालवीय के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था।
 

माइक्रो आब्जरबर निभाएगें अहम भूमिका ,भोपाल

शहीद भवन में शनिवार को केन्द्र सरकार के भोपाल स्थित विभिन्न कार्यालयों के लगभग 400 अधिकारियों को माइक्रो आब्जरबर का प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से माइक्रो आब्जरबर को अवगत कराया। 
उन्होंने माइक्रो आब्जरबर से कहा, वे निष्पक्ष एवं पादर्शी चुनाव करवाएं उनकी इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण को वह गंभीरता पूर्वक लें। माइक्रो आब्जरबर के लिए चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सुरभि तिवारी ने माइक्रो आब्जरबर को बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उन्हें किन किन बातों का बारीकी से ध्यान रखना है। और क्या रिपोर्ट करना है। इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला, जिला पंजीयक स्वनेश शर्मा तथा जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

28 हजार करोड़ के घाटे में रेलवे: चौधरी ,भोपाल

रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे में आय के साधन सीमित हैं और रेलवे सालाना 28 हजार करोड़े के घाटे में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे के घाटे को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
पीसीसी में पत्रकारों से चर्चा में चौधरी ने कहा कि रेलवे की आर्थिक स्थितियों को सुधारने के कारगर उपाय किए जा रहे हैं और जैसे ही रेलवे के हालात सुधरेंगे लंबित पड़ी रेलवे लाइनों के विस्तार के लिए बजट उपलव्ध कराया जायेगा। उन्होंने भोपाल और इंदौर के बीच शुरु हुयी बहुप्रतीक्षित डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डबल डेकर ट्रेन के किराए में कथित विसंगतियों के लिए उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को अभी ट्रायल के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  किराये की इस विसंगति को रेलवे के अधिकारियों से बात करने के बाद दूर करने का प्रयास किया जायेगा।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे में कैटरिंग की जि मेदारी पहले इंडियन रेलवे कैटरिंंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन के पास थी। इसे बेहतर करने के उद्देश्य से रेलवे जोन को दे दी गयी और इसमें कुछ सुधार भी हुए है। सुरक्षा के सवाल पर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन जीआरपी, और आरपीएफ को इसकी जि मेदारी दी गई है।  
19 नई रेल गांडियां दी: 
मध्यप्रदेश की रेलवे के पिछले बजट में कथित उपेक्षा किए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रेन में हर रोज ढाई करोड़ हिंदुस्तानी सफर करते है और ट्रेन की पटरी जाति-धर्म नहीं देखती। उन्होंने याद दिलाया कि प्रदेश को पिछले बजट में 19 नई रेल गांडियां दी गयी थी। उन्होंने कहा कि रेलवे का सबसे बड़ा भाग मप्र से होकर गुजरता है इस कारण यहां 6 न्यू लाईन और 8 लाईनों को डबल करने का काम चल रहा है। 
कांग्रेस पदाधिकारियों से की मुलाकात:
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को हबीबगंज-इंदौर और इंदौर-हबीबगंज वातानुकूलित डबल डेकर एक्सप्रेस को इंदौर के लिए रवाना करने हेतु भोपाल आये थे। चौधरी भोपाल के कार्यक्रमों के उपरांत आज शाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा भवन पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, महामंत्री द्वय   शांतिलाल पडियार और गोविंद गोयल, प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया, जेपी धनोपिया और रवि सक्सेना तथा सह प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पीसीसी पहुंचने पर रेल राज्य मंत्री का प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो ने चौधरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राज्य, संभाग, जिला और ब्लाक स्तरीय गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी तथा आगामी नव बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए की जा रहीं तैयारियों के बारे में बताया।  

आईएएस अफसर कर्णावत को जेल, 50 लाख जुर्माना

-मंडला विशेष न्यायालय ने सुनाया फैसला
प्रशासनिक संवाददाता,भोपाल
आईएएस अधिकारी शशि कर्णावत को मंडला विशेष न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी मानते हुए जेल भेज दिया है। कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है, साथ ही 50 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका है। 
मंडला विशेष न्यायालय के न्यायाधीश राजीव कमरहे ने श्रीमती कर्णानवत के साथ तीन अन्य को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आईएएस अधिकारी श्रीमती कर्णावत मंत्रालय वर्तमान में खेल एवं युवक कल्याण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ थीं। इसके पहले अदालत ने   कोर्ट में पेशी पर अनुपस्थित रहने पर इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 
वर्ष 2007 में मंडला में जिला पंचायत सीईओ पद पर रहते हुए श्रीमती कर्णावत पर प्रिंटिंग प्रेस खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। मामले की सुनवाई मंडला की जिला अदालत में चल रही थी। इस पर शुक्रवार को जिला अदालत में एडिशनल सेशन जज राजीव कमरहे ने फैसला दिया। 
अदालत के फैसले के बाद जिला पुलिस ने श्रीमती कर्णावत को गिरफ्तार कर मंडला की जिला जेल भेज दिया है। उधर, श्रीमती कर्णावत के भाई ने अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम पहले जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक षडयंत्र है, इसमें हमारी बहन फंसाया गया है। 
- यह है मामला 
दिसंबर 1999 से दिसंबर 2000 के बीच सीईओ के पद पर रहते हुए श्रीमती कर्णावत ने जिला पंचायत में प्रिंटिंग मशीन होने के बावजूद बिना आवश्यकता, निरीक्षण-परीक्षण और बगैर टेंडर के करीब 33 लाख 94 हजार रुपए प्रिंटिंग फार्म का भुगतान चेक के माध्यम से किया था। शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी। कोर्ट ने 34 लाख के इस घोटाले में 50 लाख का जुर्माना ठोका है। 

-किसको क्या सजा 
अदालत ने जिला पंचायत कर्मचारियों वीरेंद्र श्रीवास पर 5 लाख, राजेश साहू पर 20 लाख और राजेश्वरी साहू पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने माना कि नौकरशाह के साथ इन तीनों ने फर्जी बिल के मार्फत भ्रष्टाचार करते हुए पैसा अपनाया। कोर्ट ने मंडला के प्रिंटिंग प्रेस के मालिक मनोज को भी इसमें दोषी माना है। 
मंडला विशेष न्यायालय के न्यायाधीश राजीव कमरहे ने दोषियों द्वारा प्रर्याप्त रिकॉर्ड और सबूत उपलब्ध न कराने के चलते इसे वित्तीय अनियमितता की अवधारणा माना। 
कैप्शन- 
शहीद भवन में माइक्रो आब्जरबर को प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह आब्जरबर को आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए। 

मस्तान को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान ,भोपाल


मप्र मीना समाज सेवा संगठन ने वरिष्ठ समाजसेवी मस्तानसिंह मारण को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्रवार को संगठन के युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना ने प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा की सहमति दी। इसी के साथ आदेश जारी कर ग्राम नीलबड़ निवासी श्री मारण को संघ में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री मारण को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने समाज के युवाओं और अन्य वर्ग के लोगों ने बधाई दी है। 

मृदा विज्ञान संस्थान में पाटीदार का सम्मान , भोपाल

शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र परवलिया सड़क के कृषक मनोहर पाटीदार को जैविक कृषि, देशी खाद और उन्नत तकनीक का उपयोग करने के लिए करोंद, नवीबाग स्थित भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान में सम्मानित किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान नवीबाग के निदेशक ए. सुब्बाराव ने मनोहर को उत्कृष्ट किसान सम्मान-पत्र दिया। 
दरअसल, यह सम्मान कार्यक्रम मृदा विज्ञान संस्थान द्वारा फार्म इनावेटर्स दिवस के तहत आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और प्रदेश भर से आए बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए थे। श्री पाटीदार ने सम्मान पाने के बाद कहा, इससे पहले उन्हें 22 फरवरी 2000 को पहली बार उन्नत किसान के रूप में सम्मानित किया गया था। इससे प्रेरित होकर उन्होंने जैविक कृषि, उत्कृष्ट उत्पादन, उद्यानिकी और फलों की तकनीकी पद्धति से खेती के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की। उन्हें करीब 54 बार सम्मान-पत्र मिल चुके हैं। 
,विठ्ठन मार्केट में बीते मार्च में जैविक हाट के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में भी उन्हें उत्कृष्ठ कृषक के रूप में सम्मनित किया जा चुका है। 
श्री पाटीदार ने कहा, उन्नत और आधुनिक कृषि के लिए सही जानकारी होना आवश्यक है। मैंने खेती के लिए प्रशिक्षण और कृषक के रूप में तीन बार राजस्थान और प्रदेश के उज्जैन सहित अन्य जिलों में भ्रमण किया। 
 

शताब्दी हबीबंगज तक नहीं आ सकती, बैरागढ़ में रुकेगी डबलडेकर

-प्रेसवार्ता में बोले रेल राज्यमंत्री चौधरी 
-हो सकता है किराया कम 
भोपाल। 
रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, शताब्दी भोपाल स्टेशन तक ही आएगी। वह हबीबंगज तक नहीं आ सकती। हां! डबलडेकर एसी ट्रेन तो बैरागढ़ में रूकेगी। क्या बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव है इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 
श्री चौधरी ने कहा, शुक्रवार रात नहीं तो शानिवार तक ट्रेन को बैरागढ़ में स्टॉपेज के लिए जरूरी आदेश जारी हो जाएंगे। किराए पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,अभी डबलडेकर में यात्रियों की सुविधा के हिसाब से किराया  लिया जा रहा है। आने वाले समय में किराया कम हो सकता है। लोग इस बात को समझें जैसी सुविधा दी जाएंगी, वैसा किराया तो लगेगा। श्री चौधरी बोले, भोपाल से दिल्ली और वहां से भोपाल आने वाली दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को हबीगंज लाने में व्यवहारिक मुश्किलें हैं। इस वजह से ट्रेन को यहां नहीं लाई जा सकती। अधीर रंजन ने कहा, यहां से ट्रेन थोड़ी देर से चलती है। तो दिल्ली स्टेशन से लोगों को मैट्रो मिलने में मुश्किलें होंगी। हालांकि फिर भी रेलवे इस मांग पर विचार करेगा। अफसरों के साथ बैठकर हबीबगंज पर लाने के लिए विचार किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन बन जाने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज से चलाया जा सकता है। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए चौधरी ने कहा कि दागी सांसदो को बचाने के लिए अध्यादेश पर पार्टी का जो निर्णय होगा। वह हम सबको मंजूर होगा। साथ ही   सुप्रीम कोर्ट  के निर्णय पर उन्होंने कहा कि लोगों को इस सुविधा के मिलने पर हम खुशी जाहिर करते है। चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में शहरो में वोटिंग कम हो रही है। जबकि गांवों में वोटिंग बढ़ रही है। रिजेक्ट के बटन का फायदा शहरी लोग ही उठाएंगे। 

एक मिनट रूकेगी बैरागढ़ 
गाड़ी सं या 22183 हबीबगंज-इंदौर एसी डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़ स्टेशन पर 6.32  बजे तथा गाड़ी सं या 22184 इंदौर हबीबगंज एसी डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़  स्टेशन   पर 22.26 बजे एक मिनट के लिए रूकेगी।  इसी प्रकार गाड़ी सं या 22185 भोपाल-इंदौर एसी  डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़  स्टेशन पर 14.45 बजे तथा गाड़ी सं या 22186 इंदौर-  भोपाल एसी डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़ स्टेशन पर 13.35 बजे एक मिनट के लिए रूकेगी।

दिखी वोट की जल्दी-
हुजूर से विधानसभा चुनाव लड?े की मंशा रखने वाले कांग्रेस नेता व यात्री सुविधा समिति के सदस्य गोविंद गोयल और सांसद कैलाश जोशी में वोट को झटकने की जल्दी दिखी। मंच पर पहले गोविंद गोयल को संबोधन का मौका मिला। उन्होंने तत्काल तीन मांगे रखी। जिसमें बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल कर डबल डेकर का स्टापेज, शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज से चलाए जाने और भोपाल एलटीटीई को रोजाना चलाने की मांग रेल राज्य मंत्री से की। जैसे ही यह बाते मंच से कहीं गई, कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं इसके बाद जब सांसद कैलाश जोशी बोलने आए तो उन्होंने भी कहा कि वह पिछले दस सालों से बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल करने की मांग कर रहे है। रेलवे के कई मंत्री आए और सिर्फ आश्वासन दिया। जोशी ने कहा कि मांग को पूरा करने की जरूरत है।


-रोकना पड़ कार्यकर्ताओं को-
कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के साथ बड़ी सं या में कांग्रेसी कार्यकर्ता आए थे। मंच पर जैसे ही गोविंद गोयल को आमंत्रित किया गया, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस बीच रेलवे पीआरओ और जीएम को मंच से कार्यकर्ताओं को रोकना पड़ा।

-ज्यादा लगा किराया-
भोपाल से इंदौर जा रहे विजय ने बताया कि डबलडेकर चलने की खुशी है। लेकिन किराया बहुत ज्यादा है। ट्रेन का किराया कम होना चाहिए। अन्य परिवहन साधनों की तुलना में ट्रेन का किराया ज्यादा है। 

-फोटो खींचते रहे-
 जितने भी लोग शुक्रवार को हबीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे, सभी के सभी डबल डेकर देखने पहुंच गए। ट्रेन पूरी तरह से सजी धजी थी। लोग ट्रेन के कोच में बैठकर फोटो खिंचाते देखे गए।

26 सितम्बर, 2013

बीआरटीएस कॉरिडोर बसें दौड़ना शुरू 
-मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी, दो ओर रूटों का भी शुभारंभ 
भोपाल। 
आखिरकार के भोपाल बीआरटीएस कॉरिडोर में बसें दौड़ने लगी। शुक्रवार को माय बस को कॉरिडोर में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हरी झंडी दिखाई। बैरागढ़ स्थित बस डिपो पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री चौहान ने कहा, बीआरटाीएस कॉरिडोर का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम होगा। 
इस मौके पर उन्होंने दो नए रूटों का भी शुभारंभ किया। उन्होंने इसे मप्र मध्यप्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि बताया। नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार माना और कहा, बीआरटीएस कॉरिडोर की कुल लागत 368 करोड़ है। प्रोजेक्ट के लिए आधी राशि केंद्र और आधी राशि राज्य सरकार ने दी है। माय बस के नाम सुझाने वाले प्रतियोगी अहमद जमाल काजी के नाम की घोषणा की। महापौर कृष्ण गौर ने इसे शहरवासियों को समर्पित करते हुए शहर में नए बदलाव का कदम बताया। 

-2 हजार करोड़ स्वीकृत 
श्री चौहान ने बीआरटीएस कॉरिडोर की प्रसांशा करते हुए कहा, मप्र के शहरों के विकास तथा सौन्दर्यीकरण के लिए2000 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भोपाल के विकास के लिए भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश के सभी शहरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री पेयजल योजना बनाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में नलों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सालों पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए भी नियम बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा शहरों के विस्तार और गरीबों को उनका हक सुरक्षित करने के लिए किया गया। 

-24 किमी, 82 स्टॉप 
महापौर कृष्णा गौर ने बीआरटीएस तथा नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। वे बोलीं, पूरा रूट 24 किलोमीटर का है और इसमें 82 बस स्टॉप हैं। इन स्टॉपों पर बस दस मिनिट के अंतराल पर मिलेगी। उन्होंने बताया, नगर निगम झीलों के संरक्षण के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर रहा है। 

भोपाल-इंदौर तक वाल्वों 
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक लोक परिवहन सेवा माय बस के साथ भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली चार नई वाल्वो बस, माय बस के दो नये मार्ग, माय बस के हिरदाराम नगर स्थित बस डिपो मोतिया तालाब को प्रदूषण मुक्त बनाने पातरा नाले पर निर्मित धोबी घाट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बस न्यूज लेटर का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बस में बैठ बैरागढ़ से लालघाटी चौराहे तक यात्रा की। 

-कांग्रेसी नहीं हुए शामिल 
इस पूरे कार्यक्रम में कहीं भी कांग्रेसी पार्षद शामिल नहीं हुए। उन्होंने लोकार्पण का विरोध करते हुए इसका बहिष्कार किया है। नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने कॉरिडोर के नामाकरण को लेकर विरोध जताते हुए कहा, मुख्यमंत्री को कॉरिडोर का नामाकरण करने का अधिकार ही नहीं है। यह अधिकार नगर निगम परिषद को है। ऐसे में वह कैसे नामकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा, प्रोजेक्ट केंद्र का है, बावजूद इसके कांग्रेसी नेता और पार्षदों को कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया। 

यह रहे मौजूद 
कार्यक्रम में राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, राज्य कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग के उपाध्यक्ष नानकराम वाधवानी, विधायक विश्वास सारंग, महापौर परिषद के सदस्य आलोक शर्मा, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एसएन मिश्रा, आयुक्त नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला, कलेक्टर निशांत वरवड़े और नगर निगम कमिश्नर विशेष गढ़पाले सहित जनप्रतिनिधि तथा नगारिक उपस्थित थे। 
 

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

सड़कों की होगी नंबरिंग

-लिंक रोड की तर्ज पर होगा काम, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे हुआ निर्णय 
भोपाल। 
नए शहर के लिंक रोड नम्बर-1,2 और 3 की तरह अन्य प्रमुख सड़कों की नंबरिंग होगी। अन्य सड़कों को भी नम्बर दिए जाएंगे, जिससे टेक्निकली परेशानी न हो। नंबरिंग का काम सीपीए, बीडीएम , नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और हाउसिंग बोर्ड करेंगी। 
कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया, शहर की 60 सड़कों की नम्बरिंग की जाएगी। जिन सड़कों को नम्बर दिए जाएंगे, उन्हीं सड़कों के किनारे इसको नंबर दर्शाते हुए साईनेज बोर्ड भी लगवाएंगे। जिन सड़कों की नंबरिंग होगी, इसे गूगल मेप पर की गई है। यह नंबरिंग एक कंसल्टेंट एजेंसी के माध्यम से की गई है। इस नंबरिंग के माध्यम से नागरिकों को यातायात की सुविधा बेहतर तरीके से मुहैया कराई जा सकती है। यहीं नहीं अधिकारियों ने इस नंबरिंग के कई फायदें भी गिनाए। सड़कों को नम्बर दिए जाने के फायदे गिनाते हुए श्री वरवड़े ने बताया, इसका प्रत्यक्ष फायदा शहर घूमने आने वाले पर्यटकों को होगा। वह मैप के आधार पर सड़कों की लोकेशन ढूंड सकेंगे। बैठक में सभी पांचों विभागों के अधिकारियों को गूगल मैप में सड़कों पर की गई नंबरिंग के आधार पर नंबरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में पार्किंग सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित नगर निगम, सीपीए, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। 

आप ने आयोग से की 12 कांग्रेसियों की शिकायत

-चुनाव आयोग ने संज्ञान में दिल्ली भेजा पत्र 
भोपाल। 
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को चुनाव आयोग से प्रदेश के 12 कांग्रेसियों पर धर्म और संख्या आधारित राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। आप ने आयोग को सौंपे शिकायती पत्र में कहा, मप्र में कांग्रेस के कार्यकता या पदाधिकारी धर्म निरपेक्षता का आवरण ओढ़कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। 
आप के जिला संयोजक विजय मिश्रा ने बताया, यह देश में अल्पसंख्यक या अपने समाज की संख्याबल के आधार पर पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। ये पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपना आवेदन पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दे रहे हैं। आप ने ऐसा करने वालों के साथ उन राष्ट्रीय व प्रदेश के शीर्षस्थ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की। श्री मिश्रा ने बताया, जब ऊपर के लोग ही आवेदन-प्रतिवेदन ले रहे हैं तो इस कृत्य के लिए उन पर भी कार्रवाई होनी ही चाहिए। 
निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में आप के प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला सचिव विवेक सिंह भदौरिया, जिला कोषध्यक्ष कामेश्वर राव, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह यादव, मनोज जैन, नंदकिशोर चौहान, पीके मिश्रा, ऋषि राठौर उपस्थित थे। 

-इनकी करी शिकायत 
सईद अहमद सुरूर, अकबर बैग, जाहिद खान चंदू, सैयद शाहिद हुसैन, इमरान खान, सैयद कमर अली, सैयद औसाफ अली, निजाम उद्दीन, सहबर आलम, आरिफ मसूद, मोहन प्रकाश और मधुसूदन मिस्त्री। 

26 सितम्बर, 2013

आज सपने बदलेंगे हकीकत में 
-क्रेडाई के गृहप्रवेशम् आवास मेला विठ्ठल में, 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट एक प्रांगण में 
भोपाल। 
अपने घर की उम्मीद करने वालों के लिए शुक्रवार से 4 दिन, 50 से ज्यादा बिल्डर्स और 150 से अधिक प्रोजेक्ट एक ही प्रांगण में होंगे। इसके अलावा व्यवसायिक भूमि, आॅफर्स और इन छूट का लाभ भी मिल सकेगा। 
दरअसल, विठ्ठल मार्केट मैदान में देश की सबसे बड़ी रियल स्टेट डेवलपर्स क्षेत्र की संस्था क्रेडाई आवास मेला गृहप्रवेशम् आयोजित कर रही है। संस्था के अध्यक्ष विपिन गोयल और उपाध्यक्ष मनोज सिंह मीक ने बताया, देश भर के आवास के्रताओं को के्रडाई से जुड़े डेवलपर्स पर विश्वास है। लोगों से सीधे संवाद करने मेला किया जा रहा है। यह मध्यभारत का सबसे बड़ा प्रापर्टी एक्सपो होगा। इस प्रापर्टी शो में घर के बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे। 50 से ज्यादा बिल्डर्स 150 से अधिक प्रोजेक्टस की खूबियां घर क्रेताओं को बताएंगे। क्रेता-विक्रेता के बीच मधुर संबंध को प्रगाण करने के साथ मेले में प्रोजेक्ट स्टॉल पर लोग मौके पर ही लोग होमलोन, शासकीय अनुमतियां और अन्य प्रश्नों के जवाब ले सकते हैं। शो में करीब तीन लाख से लेकर करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियां क्रय के लिए उपलब्ध है। 


-क्या है क्रेडाई 
के्रडाई के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मीक ने बताया, के्रडाई 20 से अधिक स्टेट चेप्टर, 128 से अधिक सिटी चेप्टर एवं 9,000 से अधिक सदस्यों का अपेक्स संगठन है। भोपाल के्रडाई चेप्टर में 90 से अधिक डेवलेपरर्स सदस्य हैं। राष्ट्रीय स्तर पर संस्था को सम्मानित निगाहों से देखा जाता है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार किसान देश की खाद्यान्न व्यवस्थाओं की पूर्ति करता है उसी प्रकार आवासदाता लोगों की मूलभूत अवधारणा घर को पूरा करता है। दोनों ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। देश में रियल इस्टेट क्षेत्र को चहुमुखी विकसित, पारदर्शी ग्राहकोन्मुखी, संगठित उद्योग के रूप में स्थापित करना ही क्रेडाई का मूल उद्देश्य व भावना है। 

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

बैंकों के आंकड़ों का सूक्ष्म विश्लेषण जरूरी

-राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बोले आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक
भोपाल।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 152वीं बैंठक बुधवार को अरेरा हिल्स स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय में हुई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक पीआर रविमोहन ने कहा, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा प्रेषित आंकड़ों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाना जरूरी है।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव आर.परशुराम कर रहे थे। इस अवसर ओएसडी पर एंटोनी जेसी डिसा, सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव ऋषि उपस्थित थे। बैठक में जून तिमाही 2013-14 के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की गई।
सबसे पहले सेंट्रल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक एवं समिति के संयोजक उमेश कुमार सिंह श्री परशुराम का उनके कार्यकाल के दौरान समिति को मिले मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन समिति को मिलेगा। उन्होंने श्री डिसा का स्वागत करते हुए बताया, समिति की 9 उपसमितियों की बैठक संपन्न हो चुकी है। इन समितियों के सुझावों को चर्चा के लिए समिति के कार्यवृत्त में शामिल किया गया है।
समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए राजीव ऋषि ने बताया, देश के सकल घरेलु उत्पादन में मप्र का 3.3 प्रतिशत शेयर है। इसके बैंकर्स ही आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बेहतर कृषि उत्पादन, वित्तीय समावेशन और शिक्षा ऋण आवेदन के लिए हेलम्सा पोर्टल उपलब्ध  कराने के लिए राज्य शासन को बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री परशुराम ने कहा, प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कृषि उद्योगों एवं रोजगार परक योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जब-जब समिति को आवश्यवकता होगी मैं उपलब्ध रहूंगा।
अपर मुख्य सचिव पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय श्रीमती अरुणा शर्मा ने कहा, शैडो एरिया के अंतर्गत शेष 1800 अल्ट्राा स्मॉल शाखाओं को 30 सितंबर तक खोलने के लिए निर्देशित किया है। नाबार्ड के मुख्य  महाप्रबंधक डॉ. राजेन्द्रि सिंह ने कृषि क्षेत्र के अन्तंर्गत दीर्घावधि ऋण देने पर विशेष बल दिया। 

मीना समाज को मिलेगा अजा का दर्जा: निरूपम ,भोपाल

मीना समाज सेवा संगठन प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने कहा, प्रदेश में इस समाज को पहले से अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद संजय निरूपम ने कहा, मीना समाज को संपूर्ण मप्र में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र में इस बिंदु को शामिल किया जाएगा। वे बोले, दिग्विजय सिंह सरकार के दौरान मीना समाज के दो-दो मंत्री रहे हैं। इसे आगे की सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया।
सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, मीना समाज अपने वाजिब हक की मांग कर रहा है और उसे इसका हक है। मैं उनकी इस मांग का समर्थन करता हूं।
सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा ने की। उन्होंने सभी अतिथियों का   पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह मीणा, मदनलाल रांजी, लालजीराम मीणा, पूर्व विधायक गणपत पटेल, लखनसिंह मीना, राजेंद्रसिंह मीना, रघुवीरसिंह मीना, मखमलसिंह मीना, एडवोकेट संतोष मीना, लक्ष्मीनारायण पचवारिया, सूरजसिंह मारण दद्दू, प्रेमकिशोर मीणा, विजयसिंह मीणा, आत्माराम मीणा, मलखानसिंह मीणा, भगवानसिंह मीणा, बृजेश मीणा, कल्पना मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता मीणा, रणधीरसिंह मीणा, जसवंतसिंह मीणा, दीपेश मारण, लक्ष्मीनारायण मीणा, बलराम मीणा फौजी, विष्णुप्रसाद मीणा, राजेश मीणा, राजू मीणा, घनश्याम मीणा, जगदीश मीणा, पदमसिंह मीणा, मस्तानसिंह मारण, जसवंत मारण, हरीश मारण, लीलेंद्रसिंह मारण, रामजीवन मीणा, ताराचंद मारण, अंजू मीणा, देवकरण मीणा, अमरसिंह मीणा सहित समाज के करीब दो हजार प्रतिनिध उपस्थित थे।

-भेजेंगे प्रस्ताव
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर के प्रतिनिधि के रूप में शामिल पार्टी प्रवक्ता, विजेंद्रसिंह सिसौदिया ने कहा, हम समाज को अजा का दर्जा दिलाने अनुशंसा की जाएगी। यह घोषणा श्री चौहान ने भी की है। वे बोले, भाजपा विधानसभा में समाज को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाए, इसके लिए अनुशंसा सहित वे सूची प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को भेजेंगे। राजस्थान से आई ज्ञजन मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में शहर सहित रायसेन, विदिशा, राजगढ़ आदि जिलों में पिछड़े वर्गों के समाजसेवियों ने भी भाग लिया। इन समाजसेवियों में गुर्जर समाज से राजेंद्रसिंह गुर्जर, हीरालाल गुर्जर, प्रताप गुर्जर, लोधा-लोधी समाज से रघुवीरसिंह लोधा, रामगोपाल राजपूत, प्रकाश पटेल, फूलसिंह लोधी, कुशवाह समाज से किशोरीलाल कुशवाह, नारायणसिंह कुशवाह, माली समाज से लीलाकिशन माली, राजेंद्र सैनी, पाटीदार समाज से डॉ. रमेश माधव, राजाराम गुजराती, विश्वकर्मा समाज से विष्णु विश्वकर्मा, टीपी विश्वकर्मा एडवोकेट, साहू समाज से महेश साहू, यादव समाज से मनीष यादव, आरके यादव, रतन यादव, मेवाड़ा समाज से वीरखानसिंह मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, खाती समाज से अवधनारायण वर्मा, रमेश वर्मा, कुड़मी समाज से रामचरण गौर, गंगाराम, कीर समाज से सज्जनसिंह कीर, एनपी पटेल, पाल समाज से निर्भय सिंह पाल, नारायणसिंह पाल, दांगी समाज से किशोरसिंह दांगी, कलार समाज से इंजी. शिवनारायण चौकसे, मेवाती समाज से अब्दुल रशीद, पारदी समाज से अशोक पारदी, सोनी समाज से अशोक सोनी और सेन समाज से हीरालाल श्रीवास उपस्थित थे।


रैली के जरिए दिया सेवा का संदेश

-विक्रमादित्य कालेज ने मनाया एनएसएस दिवस
भोपाल।
विक्रमादित्य महाविद्यालय ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के अवसर पर रैली निकाल जन सेवा का संदेश दिया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से ज्योति चौराहा, प्रेस काम्पलेक्स से होते हुए मातृछाया तक निकली।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या दीपिका सिंह ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा, समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे स्वयं सेवक हो सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी एनएसएस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
मातृछाया में रैली स्वरूप पहुंचे विद्यार्थियों ने बच्चों को फल, दूध और बिस्किट्स वितरित किए। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया, राष्ट्रीय सेवा से जुड़ना ही एक तरह की समाज सेवा है और व्यक्ति में समाजसेवा की भावना इसी इकाई से संभव है। सहायक कार्यक्रम अधिकारी राजू जौहर ने एनएसएस की गतिविधि की विस्तृत रूप रेखा से छात्रों को अवगत करवाया। इस अवसर पर आश्रम परिसर में महाविद्यालय प्रार्चाया ने विद्यार्थियों के साथ मिल पौधरोपण किया।