सोमवार, 23 सितंबर 2013

22 जगह छापे, 9 पेटी मसाला और 240 लीटर कच्ची शराब जब्त

-आबकारी विभाग ने 22 लोगों को लिया गिरफ्त में 
-25 सौ लीटर महुआ और लाहन भी पकड़ी 
भोपाल। 
आबकारी विभाग ने रविवार को बैरसिया तहसील के 22 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इन स्थानों से आबकारी विभाग की टीम ने 9 पेटी मसाला मदिरा, 240 लीटर कच्ची शराब जब्त की। टीम ने 2500 लीटर महुआ लाहन भी मिला, इसकी भी जब्ती बना ली है। 
मौके से 22 लोगों को टीम ने गिरफ्त में लिया है, जिन्हें सोमवार को बैरसिया न्यायालय में पेश किया जाएगा। आबकारी अधिकारी एसएस दांगी ने बताया, बैरसिया तहसील में अवैध रूप से शराब निर्माण और विक्रय की शिकायत लगातार मिल रहीं थीं। इसको लेकर रणनीति स्वरूप करीब आधा दर्जन से टीमें बनाई गर्इं। सभी इलाकों की रैकी टीम ने पहले ही कर ली थी, जिसके बाद एक साथ इन क्षेत्रों में दबिश दी गई। 
-कहां से क्या जब्त 
टीम सबसे पहले ग्राम बहरावल में टीम पहुंची, यहां मुन्नी बाई और सीमा बाई नामक महिलाओं के घर पर रखी अवैध शराब को जब्त किया। यह दोनों नरसिंहगढ़ से शराब लाकर बेचने का कार्य करती हैं। दूसरा छापा भौजापुरा में डाला। यहां हेम सिंह और रघुवीर   सिंह के घर से शराब जब्त की गई। अमले ने नजीराबाद व हिनौतिया जागीर में भी कार्रवाई की। यहां विरम कंजर व धीरज पर प्रकरण दर्ज किया गया। सभी 22 स्थानों से 9 पेटी मसाला मदिरा, 240 लीटर कच्ची शराब एवं 25 सौ लीटर महुआ लाहन जब्त किया गया। 

-सूरजपुरा था गढ़ 
बैरसिया तहसील का सूरजपुरा गांव की सीमाएं तीन जिलों को छूती हैं। इनमें गुना, राजगढ़ और भोपाल शामिल हैं। सूरजपुरा में नर्मदा और शिव कंजर नाम के दो लोग पूरी अवैध शराब सप्लाई का काम करते थे। इन्होंने इस इलाके को अवैध शराब कारोबार का गढ़ बना दिया था। ये लोग नरसिंहगढ़ से कच्ची शराब लाकर यहां खपाते थे। हलांकि इन पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन छिपते हुए यह करोबार दोबारा शुरू कर दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें