सोमवार, 23 सितंबर 2013

नदारद एजेंसी पर भड़के कलेक्टर

 - अधिकारियों को जानकारी मुहैया कराने के दिए निर्देश
भोपाल। 
भोपाल विकास को लेकर चार एजेंसियों द्वारा तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पहले तो एजेंसियों ने एक सप्ताह में की गई प्रगति की जानकारी हासिल की। हालांकि इस दौरान एक एजेंसी की टीम के नदारद होने पर कलेक्टर श्री वरवड़े भड़क उठे। उन्होंने साफ कहा कि इस कार्य में हीला- हवाली नहीं चलेगी। समय से बैठक में उपस्थित हों, यदि किसी कारण से बैठक में नहीं आ पा रहे हैं तो उसकी जानकारी दी जाए।
 तैयार हो रहे मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए सभी एजेंसियों ने संबंधित विभागों द्वारा जानकारी उपलब्ध न कराए जाने की बात रखी। इस पर श्री वरवड़े ने वि ाागों के अधिकारियों को अपने विभागों संबंधी जानकारियां जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि सभी एजेंसियां नगर विकास के का प्रारूप तैयार कर सके। बैठक में सीपीए, बीडीए, नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें