शनिवार, 28 सितंबर 2013

शताब्दी हबीबंगज तक नहीं आ सकती, बैरागढ़ में रुकेगी डबलडेकर

-प्रेसवार्ता में बोले रेल राज्यमंत्री चौधरी 
-हो सकता है किराया कम 
भोपाल। 
रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, शताब्दी भोपाल स्टेशन तक ही आएगी। वह हबीबंगज तक नहीं आ सकती। हां! डबलडेकर एसी ट्रेन तो बैरागढ़ में रूकेगी। क्या बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव है इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 
श्री चौधरी ने कहा, शुक्रवार रात नहीं तो शानिवार तक ट्रेन को बैरागढ़ में स्टॉपेज के लिए जरूरी आदेश जारी हो जाएंगे। किराए पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,अभी डबलडेकर में यात्रियों की सुविधा के हिसाब से किराया  लिया जा रहा है। आने वाले समय में किराया कम हो सकता है। लोग इस बात को समझें जैसी सुविधा दी जाएंगी, वैसा किराया तो लगेगा। श्री चौधरी बोले, भोपाल से दिल्ली और वहां से भोपाल आने वाली दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को हबीगंज लाने में व्यवहारिक मुश्किलें हैं। इस वजह से ट्रेन को यहां नहीं लाई जा सकती। अधीर रंजन ने कहा, यहां से ट्रेन थोड़ी देर से चलती है। तो दिल्ली स्टेशन से लोगों को मैट्रो मिलने में मुश्किलें होंगी। हालांकि फिर भी रेलवे इस मांग पर विचार करेगा। अफसरों के साथ बैठकर हबीबगंज पर लाने के लिए विचार किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन बन जाने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज से चलाया जा सकता है। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए चौधरी ने कहा कि दागी सांसदो को बचाने के लिए अध्यादेश पर पार्टी का जो निर्णय होगा। वह हम सबको मंजूर होगा। साथ ही   सुप्रीम कोर्ट  के निर्णय पर उन्होंने कहा कि लोगों को इस सुविधा के मिलने पर हम खुशी जाहिर करते है। चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में शहरो में वोटिंग कम हो रही है। जबकि गांवों में वोटिंग बढ़ रही है। रिजेक्ट के बटन का फायदा शहरी लोग ही उठाएंगे। 

एक मिनट रूकेगी बैरागढ़ 
गाड़ी सं या 22183 हबीबगंज-इंदौर एसी डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़ स्टेशन पर 6.32  बजे तथा गाड़ी सं या 22184 इंदौर हबीबगंज एसी डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़  स्टेशन   पर 22.26 बजे एक मिनट के लिए रूकेगी।  इसी प्रकार गाड़ी सं या 22185 भोपाल-इंदौर एसी  डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़  स्टेशन पर 14.45 बजे तथा गाड़ी सं या 22186 इंदौर-  भोपाल एसी डबल डेकर डेली एक्सप्रेस बैरागढ़ स्टेशन पर 13.35 बजे एक मिनट के लिए रूकेगी।

दिखी वोट की जल्दी-
हुजूर से विधानसभा चुनाव लड?े की मंशा रखने वाले कांग्रेस नेता व यात्री सुविधा समिति के सदस्य गोविंद गोयल और सांसद कैलाश जोशी में वोट को झटकने की जल्दी दिखी। मंच पर पहले गोविंद गोयल को संबोधन का मौका मिला। उन्होंने तत्काल तीन मांगे रखी। जिसमें बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल कर डबल डेकर का स्टापेज, शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज से चलाए जाने और भोपाल एलटीटीई को रोजाना चलाने की मांग रेल राज्य मंत्री से की। जैसे ही यह बाते मंच से कहीं गई, कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं इसके बाद जब सांसद कैलाश जोशी बोलने आए तो उन्होंने भी कहा कि वह पिछले दस सालों से बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल करने की मांग कर रहे है। रेलवे के कई मंत्री आए और सिर्फ आश्वासन दिया। जोशी ने कहा कि मांग को पूरा करने की जरूरत है।


-रोकना पड़ कार्यकर्ताओं को-
कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के साथ बड़ी सं या में कांग्रेसी कार्यकर्ता आए थे। मंच पर जैसे ही गोविंद गोयल को आमंत्रित किया गया, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस बीच रेलवे पीआरओ और जीएम को मंच से कार्यकर्ताओं को रोकना पड़ा।

-ज्यादा लगा किराया-
भोपाल से इंदौर जा रहे विजय ने बताया कि डबलडेकर चलने की खुशी है। लेकिन किराया बहुत ज्यादा है। ट्रेन का किराया कम होना चाहिए। अन्य परिवहन साधनों की तुलना में ट्रेन का किराया ज्यादा है। 

-फोटो खींचते रहे-
 जितने भी लोग शुक्रवार को हबीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे, सभी के सभी डबल डेकर देखने पहुंच गए। ट्रेन पूरी तरह से सजी धजी थी। लोग ट्रेन के कोच में बैठकर फोटो खिंचाते देखे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें