सोमवार, 30 सितंबर 2013

अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ युवा उत्सव ,भोपाल

शहर के विभिन्न कालेजों में सोमवार को अंतर कालेज युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गीतांजति कालेज में चार कालेजों के विद्यार्थियों ने मिमिक्री विधा में हिस्सा लिया। एकांकी, हास्य नाटिका, मूक अभिनय, मिमिक्री, पोस्टर निर्माण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस बार यूथ फेस्टिवल में रंगमंच की इन विधाओं में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन के दौरान नियमों का पालन नहीं किया।
      प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम ही मालूम नहीं, तो कहीं अव्यवस्थाओं के कारण लेटलतीफी का दौर चला। शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय में यूथ फेस्टिवल की शुरुआत मिमिक्री के साथ हुई। लेकिन ये प्रतियोगी न तो ऑडियंस को ठीक से हंसा सके यहां तक कि प्रतियोगिता के नियम भी नहीं जान सके और अपना और अपने कॉलेज का नाम ओपन कर दिया। इसी क्रम में मूक अभिनय प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसमें भी प्रतियोगियों ने नियम तोडऩे का सिलसिला जारी रखा। यहां नियम को तोड़ते हुए 5 मेंबर्स की टीम के बजाए 7 मेंबर्स की टीम परफॉर्मेंस देने आ गई। यूथ फेस्ट के हाल यह रहे कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुछ टीम ही समारोह से गायब रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें