सोमवार, 16 सितंबर 2013

चल समारोह के दौरान बिगड़े न यातायात व्यवस्था: कलेक्टर भोपाल।

कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सोमवार को शहर भ्रमण किया। वह अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाले भगवान गणेश विसर्जन के चल समारोह व विसर्जन स्थल की तैयारियों को लेकर जाएजा ले रहे थे। उनके साथ डीआईजी डी. श्रीनिवासी वर्मा भी थे। निरीक्षण की शुरूआत नादरा बस स्टैण्ड से हुई। यहां पर कलेक्टर श्री वरवड़े ने अधिकारियों से ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल की और चतुदर्शी के दिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दल मंगलवारा होते हुए पीरगेट चौराहा   पहुंचा, यहां ट्रैफिक व्यवस्था सुद्रढ़ बनाने को कहा कलेक्टर ने निर्देश दिए। इसके बाद कमलापति घाट पहुंचे कलेक्टर श्री वरवड़े ने विसर्जन स्थल का मुआयना करते हुए गाड़ियों व ट्रालों के स्थान की जानकारी ली। कलेक्टर श्री वरवड़े ने नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, यहां पर जो अतिक्रमण हो उसे भी हटाया जाए। उन्होंने नगर निगम, एमपीईबी, लोक निर्माण विभाग सहित पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे चल समारोह के दौरान और विर्सजन के समय उनको सौंपी गई जि मेदारियों का पूरी शिद्दत से निर्वहन करें। इस अवसर पर उनके साथ एडीएम उत्तर बीएस जामोद, दक्षिण  बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, अरविन्द सक्सेना, अपर आयुक्त नगर निगम प्रमोद शुक्ला, एसडीएम आशीष पाठक, जीएस धुर्वे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-मुख्यमंत्री पहुंचेंगे सपरिवार
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रेमपुरा घाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने सपरिवार पहुंचते हैं। संभवत: वह पहुंचे। इसके अलावा यहां खासी भीड़ होती है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रेमपुरा घाट पर व्यवस्था दुरस्त की जाए। यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो इस लिहाज से अधिकारी-कर्मचारी काम करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें