शनिवार, 21 सितंबर 2013

मीना समाज के स मेलन में होगा अन्य पिछड़ी समाजों का स मान (विज्ञापन आया है)

आयोजन को लेकर प्रदेश ार में हो रही बैठकें
ोपाल। 
मप्र मीना समाज सेवा संगठन लारा 24 सितंबर को राजधानी में होने वाले प्रांतीय प्रतिनिधि स मेलन में अन्य पिछड़ी समाजों के प्रतिनिधियों को स मानित किया जाएगा। यह जानकारी युवा मीना समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. संतोष मीना ने दी। उन्होंने बताया कि स मेलन की तैयारियों को लेकर प्रदेश ार में बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब तक उज्जैन, नीमच, मंदसौर,   रायसेन, होशंगाबाद, इंदौर, विदिशा, राजगढ़ आदि जिलों में बैठकें  संपन्न हो चुकी हैं। इसके अलावा शनिवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज स्थित मीना समाज के छात्रावास में बैठक हुई। मंडी बोर्ड के सदस्य शिवनारायण पटेल आ बा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सर्वस मति से निर्णय लिया गया 24 सितंबर को हो रहे प्रांतीय स मेलन में क्षेत्र के अधिक से अधिक समाजबंधुओं को शामिल कर समाज की संगठन शक्ति का परिचय देना है। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हमीरसिंह मीणा ोपाल, सांगठन महामंत्री मदनलाल रांजी, युवा प्रदेश अध्यक्ष एड. संतोष मीना सहित ब्रजेश मीणा, विष्णुप्रसाद मीना, पदमसिंह मीणा, बटनलाल मीणा, परसराम मीणा, श्यामलाल डोबाल, रामसिंह पटेल सहित जिले के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर एकस्वर में कहा कि स मेलन में बुधनी क्षेत्र से ाी अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा, साथ ही स मेलन के माध्यम से मीना समाज को प्रदेश की राजनीति में प्रतिनिधित्व देने की वकालत ाी मु यमंत्री से की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें