समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद मोहन सिंह के निधन पर मप्र समाजवादी पार्टी ने शोक व्यक्त किया। पार्टी कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा में प्रदेशअध्यक्ष गौरी सिंह यादव ने कहा कि मोहन सिंह 60 के दशक में जयप्रकाश नारायण से प्रभावित होकर राजनीति में आये तथा छात्र नेता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सक्रिय रहकर अध्यक्ष बने तथा बाद में 3 बार देवरिया में सासंद बने समाजवादी पार्टी में रहकर अपने धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद को प्रोत्साहित किया। आपके निधन से पार्टी को निजी स्तर पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अजहरअली खान, प्रदेश प्रवक्ता बीएसएस चौहान, अतुल वर्मा, अश्विनी यादव, दीपक शर्मा, पवन जैन, शशांक तिवारी, जिला अध्यक्ष चौधरी वाहिद अली, भगवान सिंह यादव, राजेश सेंगर, जेके साहू, चंद्रशेखर चतुर्वेदी वरिष्ठ सपा नेता ददन यादव, रामस्वरूप यादव सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें