सोमवार, 30 सितंबर 2013

जनता घोषणा नहीं काम चाहती है: जाधव



 -शिव सेना के सम्मेलन में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए शिवसेनिक 
भोपाल। 
शिवसेना के रविवार को हुए प्रदेश सम्मेलन में हजारों की संख्या में शिवसेनिक और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। अयोध्या दशहरा मैदान में आयोजित सम्मेलन में शिवसेना की तरफ से सांसद प्रकाश जाधव ने कहा, मप्र की सरकार केवल घोषणावीर है। भाजपा को यह पता नहीं है कि जनता को काम चाहिए, घोषणाएं नहीं। 
जनता को कांग्रेस और भाजपा नहीं, बल्कि नया विकल्प चाहिए। दोनो की सरकारों ने मध्य प्रदेश को क्या दिया यह किसी से नहीं छिपा। श्री जाधव ने कहा, आज छोटी से छोटी मूल भूत सुविधा के लिए आम आदमी को परेशान होना पड़ रहा है। नगर निगम स्तर पर ही यह हाल है कि सड़के और नालियां ही साफ नहीं होती। उच्च स्तर पर तो काम होना दूर की बात है। जिन मूल भूत बिजली, पानी, सड़क की बात पर सरकार आई उससे ही इसने किनारे किया। 

कार्यक्रम में महाराष्ट्र इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के पूर्व सदस्य बंडू कागड़े, प्रदेश प्रमुख थानेस्वर महावर, उप राज्य प्रमुख संजय सक्सेना, प्रदेश सचिव प्रवीण शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस संतोष सोनी, संभाग प्रमुख मोहन कुमार, जिला अध्यक्ष ठाकुर रंजीत सिंह, जिला प्रमुख युवा सेना नीरज कुशवाह, जिला संयोजक बसंत पटेरी सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें