वीएनएस गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वायआई द्वारा वायआई भोपाल चैप्टर के पहले स्टूडेंट नेट का शुभारंग किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम वीएनएस के छात्रों के लिए वायआई भोपाल चैप्टर की चेयर एवं वीएनएस के टे्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की डायरेक्टर मिस भावना बैनर्जी ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने छात्रों को वायआई के कार्यों तथा उसके उद्देष्यों से अवगत कराते हुए वायआई भोपाल चैप्टर के स्टूडेंट नेट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्टूडेेंट नेट का हिस्सा बन कर छात्र किस प्रकार सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। स्टूडेंट का नेट का हिस्सा बने छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु वायआई द्वारा छात्रों को इंडस्ट्रीयल विजिट, सीईओ टॉक, लर्निंग वर्कषॉप व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में स िमलित होने के अवसर भी उपलब्ध कराता है।
वीएनएस के प्रथम वाय आई स्टूडेंट नेट में लगभग 50 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। अंत में स्टूडेंट नेट में रजिस्टर छात्रों की उपस्थिति में वीएनएस के प्रतिनिधित्व में मिस भावना बैनर्जी तथा वाय आई भोपाल की सदस्य मिस श्वेता कटारिया के मध्य एमओयु (मेमोरेंडम ऑफ अडरस्टेंडिंग) पर हस्ताक्षर कर वीएनएस के प्रथम स्टूडेंट नेट का शुभारंभ किया गया। वाय आई सीआईआई का एक महत्वपूर्ण भाग है। वाय आई के देश भर में 29 सिटी चैप्टर हैं। इसके साथ ही 1500 छात्र स्टूडेंट नेट के रूप में देश भर से जुड़े हैं जिसमें आईआईएम, एनआईएफटी जैसे प्रसिद्ध कॉलेज भी मौजूद हैं। वीएनएस के छात्रों को स्टूडेंट नेट के रूप में एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
वीएनएस के प्रथम वाय आई स्टूडेंट नेट में लगभग 50 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। अंत में स्टूडेंट नेट में रजिस्टर छात्रों की उपस्थिति में वीएनएस के प्रतिनिधित्व में मिस भावना बैनर्जी तथा वाय आई भोपाल की सदस्य मिस श्वेता कटारिया के मध्य एमओयु (मेमोरेंडम ऑफ अडरस्टेंडिंग) पर हस्ताक्षर कर वीएनएस के प्रथम स्टूडेंट नेट का शुभारंभ किया गया। वाय आई सीआईआई का एक महत्वपूर्ण भाग है। वाय आई के देश भर में 29 सिटी चैप्टर हैं। इसके साथ ही 1500 छात्र स्टूडेंट नेट के रूप में देश भर से जुड़े हैं जिसमें आईआईएम, एनआईएफटी जैसे प्रसिद्ध कॉलेज भी मौजूद हैं। वीएनएस के छात्रों को स्टूडेंट नेट के रूप में एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें