शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

आप ने आयोग से की 12 कांग्रेसियों की शिकायत

-चुनाव आयोग ने संज्ञान में दिल्ली भेजा पत्र 
भोपाल। 
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को चुनाव आयोग से प्रदेश के 12 कांग्रेसियों पर धर्म और संख्या आधारित राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। आप ने आयोग को सौंपे शिकायती पत्र में कहा, मप्र में कांग्रेस के कार्यकता या पदाधिकारी धर्म निरपेक्षता का आवरण ओढ़कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। 
आप के जिला संयोजक विजय मिश्रा ने बताया, यह देश में अल्पसंख्यक या अपने समाज की संख्याबल के आधार पर पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। ये पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपना आवेदन पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दे रहे हैं। आप ने ऐसा करने वालों के साथ उन राष्ट्रीय व प्रदेश के शीर्षस्थ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की। श्री मिश्रा ने बताया, जब ऊपर के लोग ही आवेदन-प्रतिवेदन ले रहे हैं तो इस कृत्य के लिए उन पर भी कार्रवाई होनी ही चाहिए। 
निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में आप के प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला सचिव विवेक सिंह भदौरिया, जिला कोषध्यक्ष कामेश्वर राव, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह यादव, मनोज जैन, नंदकिशोर चौहान, पीके मिश्रा, ऋषि राठौर उपस्थित थे। 

-इनकी करी शिकायत 
सईद अहमद सुरूर, अकबर बैग, जाहिद खान चंदू, सैयद शाहिद हुसैन, इमरान खान, सैयद कमर अली, सैयद औसाफ अली, निजाम उद्दीन, सहबर आलम, आरिफ मसूद, मोहन प्रकाश और मधुसूदन मिस्त्री। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें