सोमवार, 23 सितंबर 2013

महासम्मेलन आज, तय होगी चुनावी दिशा

-मीना समाज के प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में दिखेगा राजनीति रंग रूप 
भोपाल। 
गांधी भवन में मंगलवार को होने वाले मीना समाज के प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज का राजनीति रंग रूप देखने को मिलेगा। बीते कुछ दिनों से समाज के भीतर चल रही चुनावी सरगर्मियों पर अंतिम मंत्रणा होगी। सम्मेलन के बहाने मीना समाज राजनीतिक पार्टियों पर दवाब बनाने की जुगत में है कि हुजूर क्षेत्र से समाज बंधु को टिकट दिया जाए। गौर करने वाली बात यह है सम्मेलन में मीना समाज के युवाओं का ज्यादा वर्चस्व रहेगा। युवाओं ने पूर्व में हुई एक बैठक में सूरज सिंह मारण (दद्दू) को हुजूर से दावेदारी पक्की करने को कहा था। 
सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा सुबह 11 बजे करेंगे। मप्र मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा, महामंत्री सूरजसिंह मारण, मदनलाल रांजी, पूर्व जनपद सदस्य देवकरण मीणा एवं युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. संतोष मीना ने मीडिया को बताया कि सम्मेलन के जरिए राजनीतिक दलों को समाज की संख्यात्मक और राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इन्होंने बताया, पूर्व में कांग्रेस सरकार में मीना समाज के दो मंत्री रहे, लेकिन भाजपा ने समाज बंधुओं को उपेक्षित ही रखा। सभी वरिष्ठ प्रतिनिधियों का कहना था कि समाज चाहता है समाज बंधु सूरजसिंह मारण (दद्दू) को हुजूर विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया जाए। इस क्षेत्र में मीना समाज बहुसंख्यक है। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा ने कहा, सम्मेलन में प्रदेश भर से दो हजार से अधिक प्रतिनिधिभाग ले रहे हैं। 

आरक्षण की ाी उठेगी मांग 
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश में मीना समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की मांग ाारत सरकार से की जा रही है, किंतु अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स मेलन के माध्यम से इस मांग की ओर ाी राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें