0 द तर दिखाने के बहाने कॉलेज छात्रा के साथ की थी छेड़छाड़
भोपाल।
परिचित कॉलेज छात्रा के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने वाले उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक जीपी मालवीय की गिर तारी घटना के 20 दिन बाद भी नहीं हो सकी है। एमपी नगर पुलिस ने हर संभव ठिकानों पर तलाश करने के बाद आरोपी अफसर की संपत्ति कुर्क करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस ने एक आवेदन न्यायालय में लगाया है। न्यायालय के निर्देश मिलते ही संपत्ति कुर्क करने की कारर्वाई शुरू कर दी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से खुरई सागर की रहने वाली एक छात्रा यहां एमपी नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। विगत सात सितंबर की शाम को वह अपने परिचित उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक जीपी मालवीय से मिलने उनके द तर गई थी। द तर दिखाने के बहाने संयुक्त संचालक ने छात्रा के साथ अश्लील हकरतें की। इतना ही नहीं जब जीपी मालवीय अपनी कार से छात्रा को हॉस्टल छोड?े जा रहे थे तब उन्होंने अंजान रास्ते पर गाड़ी मोड़ कर कहीं ओर ले जाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी अफसर ने कार रोकी। तदुपरांत पीड़ित छात्रा ने एमपी नगर थाने जाकर जीपी मालवीय के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था।
भोपाल।
परिचित कॉलेज छात्रा के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने वाले उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक जीपी मालवीय की गिर तारी घटना के 20 दिन बाद भी नहीं हो सकी है। एमपी नगर पुलिस ने हर संभव ठिकानों पर तलाश करने के बाद आरोपी अफसर की संपत्ति कुर्क करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस ने एक आवेदन न्यायालय में लगाया है। न्यायालय के निर्देश मिलते ही संपत्ति कुर्क करने की कारर्वाई शुरू कर दी जाएगी।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से खुरई सागर की रहने वाली एक छात्रा यहां एमपी नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। विगत सात सितंबर की शाम को वह अपने परिचित उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक जीपी मालवीय से मिलने उनके द तर गई थी। द तर दिखाने के बहाने संयुक्त संचालक ने छात्रा के साथ अश्लील हकरतें की। इतना ही नहीं जब जीपी मालवीय अपनी कार से छात्रा को हॉस्टल छोड?े जा रहे थे तब उन्होंने अंजान रास्ते पर गाड़ी मोड़ कर कहीं ओर ले जाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी अफसर ने कार रोकी। तदुपरांत पीड़ित छात्रा ने एमपी नगर थाने जाकर जीपी मालवीय के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें