सोमवार, 30 सितंबर 2013

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक कल

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शांतिलाल पडियार ने बताया है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी की अध्यक्षता में गठित प्रदेश कांग्रेस की विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक 2 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे पीसीसी कार्यालय में आयोजित होगी। पचौरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 
पडियार ने जानकारी दी है कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति इस बैठक में समिति के संयोजक नरेन्द्र नाहटा एवं सदस्य हजारीलाल रघुवंशी, सांसद श्रीमती राजेश नंदिनीसिंह, गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी, भागीरथ प्रसाद, राजीव सिंह, कैप्टन जयपालसिंह, राजमणि पटेल, रामेश्वर नीखरा, राजा पटेरिया, असलम शेरखान, सईद अहमद, महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा, अनिल गर्ग, इब्राहिम कुरैशी, बालकवि बैरागी, प्रताप भानु शर्मा, घनश्याम पाटीदार, डा. गोविंदसिंह, वीरेन्द्र खोंगल, लक्ष्मणसिंह, गोविंद गोयल, विश्वेश्वर भगत, देवेन्द्र तेकाम, विश्वनाथ दुबे, तुलसीराम सिलावट, फुंदर चौधरी, रामलाल यादव, श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती सविता दीवान, रामेश्वर पटेल, श्रीमती अर्चना जायसवाल, कुणाल चौधरी, योगेश यादव तथा विपिन वानखेड़े। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें