सोमवार, 23 सितंबर 2013

हर माह 25 को लगेगी बाल चौपाल

-आईसीडीएस मिशन के तहत होगा कार्यक्रम 
भोपाल। 
माताएं नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे करें? और ग्रामीण परिवेश में रहते हुए शिक्षा का स्तर किस प्रकार बढ़े? इन जनउद्देश्यों को लेकर भोपाल जिले में हर माह की 25 तारीख को बाल चौपाल लगेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ये चौपाल आईसीडीएस मिशन के तहत होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नकीं जहां कुरैशी ने इस संबंध में जिले की आंगबाड़ियों के परियोजना अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 
यह चौपाल 2 से 3 घंटे की होगी, जिसमें शिशु विकास, शिक्षा प्रद माहौल तैयार करना और शिशुओं के प्रति माता-पिता व परिजनों के मूल उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। श्रीमती कुरैशी ने कहा, यह चौपाल एक प्रकार से प्रशिक्षण कार्यक्रम की तर्ज पर होगी। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के काम का प्रदर्शन, बाल केंद्रित गतिविधियां, माता पिता केंद्रिंत गतिविधियां, परिचर्चा और समझाईश शामिल है। इसके अलावा उस माह में जन्में सभी बच्चों का सामूहिक जन्म दिवस भी मनाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक बच्चे का पत्रक एवं गतिविधि पुस्तिका पर उनके माता-पिता से चर्चा की जाएगी। श्रीमती कुरैशी ने कहा, इस बार बाल चौपाल का विषय पौष्टिक व संतुलित आहार रहेगा। चौपाल में चुने गए बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें