सोमवार, 30 सितंबर 2013

रैगिंग मामले में मेनिट के तीन छात्र निलंबित, भोपाल

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी मेनिट के तीन छात्रों को मेनिट प्रबंधन ने झगड़े के आरोप में निलंबित कर दिया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार उक्त छात्रों पर जूनियर द्वारा रैगिंग लेने की शिकायतें की गईं थीं। जबकि प्रबंधन रैगिंग जैसी घटना की बात से इंकार कर इसे आपसी झगड़ा बता रहा है।
 उल्ले ानीय है कि मेनिट के एक जूनियर छात्र ने मैकेनिकल ब्रांच के अपने सीनियर छात्रों पर उसे प्रोजेक्ट में मदद करने के बहाने बुलाकर रैङ्क्षगंग लेने के आरोप लगाए थे। इस मामले की शिकायत मेनिट डायरेक्टर प्रो. अप्पू कुट्टन से भी की गई थी। इसके बाद मेनिट प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच प्रोफेसरों की टीम से करवाई। जांच के बाद घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि प्रबंधन ने रैगिंग की घटना स्वीकार न करते हुए इसे आपसी झगड़ा बताया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें