उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी की कलेक्टरों को हिदायत
भोपाल।
एसपी और एसडीएम को बदलना हो तो कलेक्टर्स बिना हिचक के सीधे तौर पर चुनाव आयोग से स पर्क करें.. इसके साथ ही किसी भी मामले में कोई समझौता न करें...साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें न तो वे और न ही उनके अधीन काम करने वाला कोई भी अधिकारी कमर्चारी किसी भी तरह के दबाव में न आएं। ये हिदायत है चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी की। जुत्शी ने यह बात शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से प्रदेश के 51 जिलों के कलेक्टरों को कही।
स ती से लागू कराना हैं आदेश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जुत्शी का रुख बहुत ही स त था। उन्होंने सभी अधिकारियों को साफ कर दिया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद जैसे ही आदर्श चुनाव आचार सहिंता लगेगी तो वैसे ही सभी आदेशों को स ती के साथ पालन करना है और अपने अधीनस्थों से भी सभी आदेशों का पालन करवाना है।
वैतूल जिले में काम की धीमी गति, दिए जांच के आदेश
उप चुनाव आयुक्त बैतूल जिले में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची में सुस्त कार्य गति से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के मुकाबले बैतूल में यह काम ठीक नहीं है। उन्होंने अपर मु य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। श्री जुत्शी शुक्रवार को भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की।
भोपाल।
एसपी और एसडीएम को बदलना हो तो कलेक्टर्स बिना हिचक के सीधे तौर पर चुनाव आयोग से स पर्क करें.. इसके साथ ही किसी भी मामले में कोई समझौता न करें...साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें न तो वे और न ही उनके अधीन काम करने वाला कोई भी अधिकारी कमर्चारी किसी भी तरह के दबाव में न आएं। ये हिदायत है चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी की। जुत्शी ने यह बात शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से प्रदेश के 51 जिलों के कलेक्टरों को कही।
स ती से लागू कराना हैं आदेश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जुत्शी का रुख बहुत ही स त था। उन्होंने सभी अधिकारियों को साफ कर दिया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद जैसे ही आदर्श चुनाव आचार सहिंता लगेगी तो वैसे ही सभी आदेशों को स ती के साथ पालन करना है और अपने अधीनस्थों से भी सभी आदेशों का पालन करवाना है।
वैतूल जिले में काम की धीमी गति, दिए जांच के आदेश
उप चुनाव आयुक्त बैतूल जिले में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची में सुस्त कार्य गति से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के मुकाबले बैतूल में यह काम ठीक नहीं है। उन्होंने अपर मु य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। श्री जुत्शी शुक्रवार को भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें