सोमवार, 30 सितंबर 2013

शीघ्र भेजें अति वर्षा से प्रभावित फसलों की क्षति का ब्यौरा

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश में अति वर्षा से फसलों को पहुंची क्षति के संबंध में शीघ्र विस्तृत सर्वेक्षण भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ओएसडी मु य सचिव कार्यालय अंटोनी डिसा ने मंत्रालय में एक बैठक में प्रदेश के कमिश्रर्स से चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए। प्रदेश के कुछ जिलों में फसलों को पहुंचे नुकसान के संबंध में निर्धारित प्रारूप में प्राप्त जानकारी एकजाई रूप से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। बैठक में डिसा ने राष्ट्रीय ााद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में भी कमिश्रर्स से बातचीत की और उनके संभाग में अब तक संपन्न कार्यों का विवरण प्राप्त किया। बैठक में कमिश्रर्स के अलावा  प्रमु ा सचिव सामान्य प्रशासन के. सुरेश, प्रमु ा सचिव राजस्व आर.के. चतुर्वेदी, वित्त सचिव मनीष रस्तोगी और आयुक्त भू-अभिले ा राजीव रंजन भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें