सोमवार, 30 सितंबर 2013

स्व. माधवराव सिंधिया को 12 वीं पुण्यतिथि पर पीसीसी में श्रद्धांजलि

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. माधवराव सिंधिया की 12 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल, प्रवक्ता जेपी धनोपिया, जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मीडिया समन्वयक शाहवर आलम सहित युवा कांग्रेस नेता तारिक मसरूर, लखनसिंह मीणा, रामशरणसिंह राणा, नरेन्द्र शर्मा, दिलीप तिवारी, रघुवीरसिंह लोधा, संगीता शर्मा, श्रीमती शकुंतला आदि कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर स्व. नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें