-वीडियोकॉन ने शुरू की सेवा
भोपाल।
देश भर में रोमिंग के दौरान उपभोक्ता के सेल फोन पर इनकमिंग कॉल मुफ्त में देने की शुरुआत टेलिकॉम कंपनी वीडियोकॉन ने कर दी है। 400 करोड़ डालर का सालाना कारोबार करने वाले वीडियोकॉन समूह ने यह सुविधा 4 रुपए के किफायती आॅफर पैक के साथ शुरू की है।
कंपनी ने इसी के साथ दो अन्य रोमिंग पैकों को भी टेलिकॉम बाजार में उतारे हैं। 4 रुपए के पैक में वीडियोकॉन उपभोक्ता देश भर में कहीं भी 50 मिनट तक मुफ्त इनकमिंग का लुत्फ ले सकता है। 42 रुपए के पैक में 500 और 68 रुपए के पैक में 850 मिनट की मुफ्त इनकमिंग सुविधा प्रदान की है। इसी के साथ नेशनल रोमिंग में होते हुए एक माह यानी 4 सप्ताह के लिए 68 रुपए का पैक एक्टीवेट कराना होगा। वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड के निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अरविंद बाली ने बताया, हम अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं। घर में ही नहीं पराए प्रदेश में भी बेलेंस कटने-घटने की टेंशन यूजर्स को न हो इस बात का ध्यान रखा गया है। कंपनी की टीम द्वारा किए गए गहन शोध के बाद बाजार में इस स्कीम को लॉन्च किया गया। उल्लेखनीय है कि वीडियोकॉन मप्र-छग, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में प्रथम श्रेणी में स्थान बनाना चाहती है। इसी को देखते हुए उसने बीते कुछ माह से मध्य भारत के उपभोक्ताओं को साधने की पुरजोर कोशिशे की है। नए पैतरे के साथ बाजार में लौटी वीडियोकॉन को आगामी त्यौहारी सीजन में खासा लाभ मिल सकता है।
भोपाल।
देश भर में रोमिंग के दौरान उपभोक्ता के सेल फोन पर इनकमिंग कॉल मुफ्त में देने की शुरुआत टेलिकॉम कंपनी वीडियोकॉन ने कर दी है। 400 करोड़ डालर का सालाना कारोबार करने वाले वीडियोकॉन समूह ने यह सुविधा 4 रुपए के किफायती आॅफर पैक के साथ शुरू की है।
कंपनी ने इसी के साथ दो अन्य रोमिंग पैकों को भी टेलिकॉम बाजार में उतारे हैं। 4 रुपए के पैक में वीडियोकॉन उपभोक्ता देश भर में कहीं भी 50 मिनट तक मुफ्त इनकमिंग का लुत्फ ले सकता है। 42 रुपए के पैक में 500 और 68 रुपए के पैक में 850 मिनट की मुफ्त इनकमिंग सुविधा प्रदान की है। इसी के साथ नेशनल रोमिंग में होते हुए एक माह यानी 4 सप्ताह के लिए 68 रुपए का पैक एक्टीवेट कराना होगा। वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड के निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अरविंद बाली ने बताया, हम अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं। घर में ही नहीं पराए प्रदेश में भी बेलेंस कटने-घटने की टेंशन यूजर्स को न हो इस बात का ध्यान रखा गया है। कंपनी की टीम द्वारा किए गए गहन शोध के बाद बाजार में इस स्कीम को लॉन्च किया गया। उल्लेखनीय है कि वीडियोकॉन मप्र-छग, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में प्रथम श्रेणी में स्थान बनाना चाहती है। इसी को देखते हुए उसने बीते कुछ माह से मध्य भारत के उपभोक्ताओं को साधने की पुरजोर कोशिशे की है। नए पैतरे के साथ बाजार में लौटी वीडियोकॉन को आगामी त्यौहारी सीजन में खासा लाभ मिल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें