-कलेक्टर ने बुधवार को की थी अदला-बदली
भोपाल।
पांचों सर्किल में किए गए बदलाव को लेकर तहसीलदार न खुश दिखाई दे रहे हैं। तहसीलदारों ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि वह अपनी वर्तमान सर्किल को नहीं छोड़ना चाहते।
दूसरी ओर पुष्ट सूत्रों की माने तो ऐसा इसलिए भी क्योंकि इनके लारा जमीनी मामलों में गड़बड़ियां की गई हैं, जो उजागर हो सकती है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बीते मंगलवार को शहर के पांचों सर्किल में तहसीलदारों की अदला-बदली की थी। इसके बाद से ही तहसीलदारों ने यथा स्थान बने रहने जोड़-तोड़ शुरू कर दी थी। शुक्रवार को दोबारा कलेक्टर ने बदलाव में संशोधन कर दिया। नए बदलाव में एमपी नगर से टीटी नगर वृत्त भेजे गए तहसीलदार अतुल सिंह को दोबारा एमपी नगर का प्रभार दे दिया गया है। गोविंदपुरा वृत्त भेजे गए तहसीलदार जमील अहमद को वहां से हटाकर बैरागढ़ वृत्त भेज दिया है। अतुल सिंह को एमपी नगर भेजने के बाद टीटी नगर सर्किल में जगह खाली हो गई थी। यहां जबलपुर से स्थानांतरित होकर भोपाल आए तहसीलदार व कनिष्ठ प्रशासनिक संघ के अध्यक्ष पीए त्रिपाठी को टीटी नगर बतौर तहसीलदार भेजा है। वहीं शहर वृत्त में पदस्थ आरएल बागरी को गोविंदपुरा का प्रभार सौंपते हुए शहर वृत्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदार बागरी पर तब तक होगी, जब तक की कोई नया तहसीलदार भोपाल में ज्वाईन नहीं कर लेता। गोविंदपुरा में पदस्थ किए गए तहसीलदार जमील अहमद को बैरागढ़ में सेवाएं देंगे। दूसरी ओर तहसीलदार मुकुल गुप्ता व आकाश श्रीवास्तव को क्रमश: लोक सेवा केंद्र व हुजूर तहसीलदार भेजा गया था, लेकिन इनके प्रभार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि श्री गुप्ता को अन्यत्र कहीं भेजा जाएगा।
भोपाल।
पांचों सर्किल में किए गए बदलाव को लेकर तहसीलदार न खुश दिखाई दे रहे हैं। तहसीलदारों ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि वह अपनी वर्तमान सर्किल को नहीं छोड़ना चाहते।
दूसरी ओर पुष्ट सूत्रों की माने तो ऐसा इसलिए भी क्योंकि इनके लारा जमीनी मामलों में गड़बड़ियां की गई हैं, जो उजागर हो सकती है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बीते मंगलवार को शहर के पांचों सर्किल में तहसीलदारों की अदला-बदली की थी। इसके बाद से ही तहसीलदारों ने यथा स्थान बने रहने जोड़-तोड़ शुरू कर दी थी। शुक्रवार को दोबारा कलेक्टर ने बदलाव में संशोधन कर दिया। नए बदलाव में एमपी नगर से टीटी नगर वृत्त भेजे गए तहसीलदार अतुल सिंह को दोबारा एमपी नगर का प्रभार दे दिया गया है। गोविंदपुरा वृत्त भेजे गए तहसीलदार जमील अहमद को वहां से हटाकर बैरागढ़ वृत्त भेज दिया है। अतुल सिंह को एमपी नगर भेजने के बाद टीटी नगर सर्किल में जगह खाली हो गई थी। यहां जबलपुर से स्थानांतरित होकर भोपाल आए तहसीलदार व कनिष्ठ प्रशासनिक संघ के अध्यक्ष पीए त्रिपाठी को टीटी नगर बतौर तहसीलदार भेजा है। वहीं शहर वृत्त में पदस्थ आरएल बागरी को गोविंदपुरा का प्रभार सौंपते हुए शहर वृत्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदार बागरी पर तब तक होगी, जब तक की कोई नया तहसीलदार भोपाल में ज्वाईन नहीं कर लेता। गोविंदपुरा में पदस्थ किए गए तहसीलदार जमील अहमद को बैरागढ़ में सेवाएं देंगे। दूसरी ओर तहसीलदार मुकुल गुप्ता व आकाश श्रीवास्तव को क्रमश: लोक सेवा केंद्र व हुजूर तहसीलदार भेजा गया था, लेकिन इनके प्रभार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि श्री गुप्ता को अन्यत्र कहीं भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें