-राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की गई कार्रवाई की मांग
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
अस्वच्छ धंधों में लगे अनुसूचित जाति परिवारों को राज्य सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष छात्रवृत्ति दी जाती है। धार जिले की डही तहसील में दलित वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को वर्तमान शिक्षण सत्र के तीन माह बीत जाने के बाद भी यह छात्रवृत्ति नहीं मिली है। वहां के तहसीलदार छात्र-छात्राओं से सबूत के बतौर गाय, सुअर आदि मृत जानवरों को उठाने का सचित्र प्रमाण मांग रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामनरेश यादव को ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार की दलित विरोधी मानसिकता पर कड़ी आपत्ति उठाई तथा उसके विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने डही तहसील के दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं को रूकी हुई छात्रवृत्ति की रकम का अविलंब भुगतान कराने की मांग भी राज्यपाल से की। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में बीडी कोटिया संगठन महामंत्री, रामेश्वर भालेकर प्रदेश संगठन सचिव, प्रताप जाटव प्रदेश महामंत्री, वीरू लाहोटी जिला अध्यक्ष तथा महेश सिकनिया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शामिल थे।
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
अस्वच्छ धंधों में लगे अनुसूचित जाति परिवारों को राज्य सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष छात्रवृत्ति दी जाती है। धार जिले की डही तहसील में दलित वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को वर्तमान शिक्षण सत्र के तीन माह बीत जाने के बाद भी यह छात्रवृत्ति नहीं मिली है। वहां के तहसीलदार छात्र-छात्राओं से सबूत के बतौर गाय, सुअर आदि मृत जानवरों को उठाने का सचित्र प्रमाण मांग रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामनरेश यादव को ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार की दलित विरोधी मानसिकता पर कड़ी आपत्ति उठाई तथा उसके विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने डही तहसील के दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं को रूकी हुई छात्रवृत्ति की रकम का अविलंब भुगतान कराने की मांग भी राज्यपाल से की। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में बीडी कोटिया संगठन महामंत्री, रामेश्वर भालेकर प्रदेश संगठन सचिव, प्रताप जाटव प्रदेश महामंत्री, वीरू लाहोटी जिला अध्यक्ष तथा महेश सिकनिया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें