सम्मेलन के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
भोपाल।
मीना समाज सामाजिक संरचना में उल्लेखनीय सुदृढ़ता और राजनीतिक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार है। यह निर्णय शुक्रवार को पीएंडटी चौराह पर हुई मप्र मीना समाज सेवा संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सूरजसिंह मारण (दद्दू) ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोलार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्रसिंह मीना, विशेष अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश महामंत्री मदनलाल रांजी, युवा मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेश मीणा तथा सरपंच शिवनारायण पटेल मौजूद थे। श्री मारण (दद्दू) पदाधिकारियों से कहा, 24 सितंबर को होने वाले सम्मेलन में सभी समाज बंधू निजी, कृषि और अन्य सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर सम्मेलन में शामिल हों, इससे समाज की समप्रभूता और एकता के बारे में राजनीतिक संगठन के लिए बेहद जरूरी है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्रसिंह मीना ने कहा, यही वक्त है जब हम संकुचित मानसिकता को त्यागकर राजनीतिक दलों को समाज की शक्ति से अवगत कराएं। बैठक के दौरान ही बीते बार की तरह इस बार भी सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हुजूर विधानसभा के लिए श्री मारण (दद्दू) को टिकट दिए जाने के प्रस्ताव को पारित किया। उन्होंने कहा, भाजपा को भी दद्दू के नाम पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। युवा संगठन अध्यक्ष एड. संतोष मीना ने कहा, सभी राजनीतिक दलों ने मीना समाज को हासिये पर रखा है, समाज जागरूक और सतर्क हो गया है। लिहाजा हमें अपनी ताकत बतानी ही होगी। बैठक को वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल रांजी, खूबीलाल मारण, चंपालाल मीना, ब्रजेश मीणा, मस्तानसिंह मारण, हरीश मारण, अशोक मारण, जसवंत बंटी मारण, हुकमसिंह मीना, नरेंद्र मीना, जीवनसिंह मीना, भुवनेश्वर सिंह मारण, भेरूसिंह मीना ने भी संबोधित किया। बैठक में भोपाल सहित सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, इंदौर, विदिशा और रायसेन जिले के प्रतिनिधि में शामिल हुए।
भोपाल।
मीना समाज सामाजिक संरचना में उल्लेखनीय सुदृढ़ता और राजनीतिक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार है। यह निर्णय शुक्रवार को पीएंडटी चौराह पर हुई मप्र मीना समाज सेवा संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सूरजसिंह मारण (दद्दू) ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोलार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्रसिंह मीना, विशेष अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश महामंत्री मदनलाल रांजी, युवा मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेश मीणा तथा सरपंच शिवनारायण पटेल मौजूद थे। श्री मारण (दद्दू) पदाधिकारियों से कहा, 24 सितंबर को होने वाले सम्मेलन में सभी समाज बंधू निजी, कृषि और अन्य सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर सम्मेलन में शामिल हों, इससे समाज की समप्रभूता और एकता के बारे में राजनीतिक संगठन के लिए बेहद जरूरी है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्रसिंह मीना ने कहा, यही वक्त है जब हम संकुचित मानसिकता को त्यागकर राजनीतिक दलों को समाज की शक्ति से अवगत कराएं। बैठक के दौरान ही बीते बार की तरह इस बार भी सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हुजूर विधानसभा के लिए श्री मारण (दद्दू) को टिकट दिए जाने के प्रस्ताव को पारित किया। उन्होंने कहा, भाजपा को भी दद्दू के नाम पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। युवा संगठन अध्यक्ष एड. संतोष मीना ने कहा, सभी राजनीतिक दलों ने मीना समाज को हासिये पर रखा है, समाज जागरूक और सतर्क हो गया है। लिहाजा हमें अपनी ताकत बतानी ही होगी। बैठक को वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल रांजी, खूबीलाल मारण, चंपालाल मीना, ब्रजेश मीणा, मस्तानसिंह मारण, हरीश मारण, अशोक मारण, जसवंत बंटी मारण, हुकमसिंह मीना, नरेंद्र मीना, जीवनसिंह मीना, भुवनेश्वर सिंह मारण, भेरूसिंह मीना ने भी संबोधित किया। बैठक में भोपाल सहित सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, इंदौर, विदिशा और रायसेन जिले के प्रतिनिधि में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें