सोमवार, 30 सितंबर 2013

वीडियो पत्रकारों की कार्यकारिणी गठित ,भोपाल



जिले में काम करने वाले वीडियो पत्रकारों की रविवार को चिनार पार्क में एक बैठक हुई। विडियो पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले हुई इस बैठक में नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें जिले एवं शहर भोपाल के वीडियो पत्रकार एकत्रित हुए। 
बड़ी संख्या में मौजूद विडियो जर्नलिस्ट ने सभी के हाल-चाल पूछते हुए कार्यकारिणी के कार्यों पर विचार-विमर्श किया। विडियो एसोसिएशन में इरशाद खान (आज तक केमरामैन) को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं इरशाद खान (डीजी), मनीष वर्मा (सहारा), अश्विनी सिंह (ईटीवी), सचिन जैवलेकर, अजय पाण्डेय (न्यूज एक्सप्रेस) को उपाध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विडियो जर्नलिस्टों का सम्मान और उनका हक दिलाना है। किसी भी परिस्थिति में जर्नलिस्ट का साथ देना ही उद्देश्य रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें