सोमवार, 30 सितंबर 2013

एक पखवाड़े तक कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैलियां

-डिंडोरी, देवसर और रीवा में रैली आज 
-पार्टी के सभी बड़े नेता होंगे शामिल
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल 
प्रदेश कांग्रेस की गत 23 सित बर से प्रारंभ सत्ता परिवर्तन रैलियों के क्रम में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच जिलों में 14 रैलियां आयोजित होंगी। रैलियों के इस प्रांतव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक  डिंडोरी, देवसर (सिंगरौली) तथा रीवा में सत्ता परिवर्तन रैली आयोजित होगी। पार्टी की विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम के अनुसार एक अक्टूबर की रैली में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेतागण जबलपुर से पूर्वान्ह 10.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे डिंडोरी पहुंचेंगे और वहां आदिवासी बहुल अंचल की सत्ता परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। ये नेतागण डिंडोरी से हैलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 01.35 बजे देवसर (जिला सिंगरौली) पहुंचकर वहां की रैली को संबोधित करेंगे। मंगलवार की तीसरी रैली अपरान्ह 3.30 बजे रीवा में होगी। इस रैली में भी सभी वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। रीवा की रैली के बाद ये नेतागण विशेष विमान द्वारा शाम 5.15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 
यह होंगे शामिल:
रैली में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, पूर्व मु यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह तथा राष्ट्रीय सचिव अरूण यादव तथा राज्य सभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी शामिल होंगे।
यहां होगी सत्ता परिवर्तन रैली:
सत्ता परिवर्तन रैली 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। रैलियों को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण दिल्ली से विशेष वायुयान द्वारा पहले इंदौर पहुंचेंगे और वहां से हैलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12 बजे राजपुर (बड़वानी) पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे। नेतागण अपरान्ह 2.30 बजे मंडलेश्वर (खरगौन), 5 अक्टूबर को 11 बजे बिछिया (मंडला), 1.15 बजे उमरिया, 3.45 बजे अमानगंज (पन्ना) में होगी। नेतागण दिल्ली से पूर्वान्ह 10.15 बजे जबलपुर पहुंचकर वहां से हैलीकाप्टर द्वारा बिछिया, उमरिया और अमानगंज पहुंचेंगे। 
10 अक्टूबर को होशंगाबाद, करेली तथा सिवनी, 15 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.40 बजे नीमच, 2 बजे सीतामऊ (मंदसौर), 4.45 बजे उज्जैन में आयोजित है। उज्जैन की रैली की समाप्ति पर शाम 7 बजे उज्जैन में इंदौर तक वरिष्ठ नेतागण रोड शो करते हुए रात 8 बजे इंदौर पहुंचेंगे और वहां से रात 8.15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें