-तीन को दिया जाएगा शोकाज नोटिस
भोपाल।
जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जनश्री बीमा योजना के तहत बीमा हुआ? किस ब्लॉक में क्या स्थिति है? ऐसे ही अन्य सवालों का जवाब न देना परियोजना अधिकारियों को महंगा पड़ने वाला है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ऐसे तीन परियोजना अधिकारियों को शोकाज नोटिस देने की तैयारी की है। इसी सप्ताह में तीनों परियोजना ब्लॉकों (फंदा, चांदबड़ व बैरसिया) के अधिकारियों नोटिस भेज कारण पूछा जाएगा। जनश्री बीमा योजना के तहत जिले में संचालित 1618 आंगनबाड़ियों के कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाना था। बीमें की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को देना थी, लेकिन उनके पास यह जानकारी नहीं पहुंचाई जा रही है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी नकीं जहां कुरैशी ऐसे चिंहित तीन अधिकारियों को शोकाज भेज रहीं हैं। श्रीमती कुरैशी ने बताया, 1618 आंगबड़ियों में से केवल 1201 आंगनबाड़ियों के कार्यकर्ताओं की जानकारी प्राप्त हुई है। जहां की जानकारी नहीं आई है उसमें फंदा, बैरसिया और चांदबड़ शामिल है। इन तीनों क्षेत्र के अधिकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
भोपाल।
जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जनश्री बीमा योजना के तहत बीमा हुआ? किस ब्लॉक में क्या स्थिति है? ऐसे ही अन्य सवालों का जवाब न देना परियोजना अधिकारियों को महंगा पड़ने वाला है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ऐसे तीन परियोजना अधिकारियों को शोकाज नोटिस देने की तैयारी की है। इसी सप्ताह में तीनों परियोजना ब्लॉकों (फंदा, चांदबड़ व बैरसिया) के अधिकारियों नोटिस भेज कारण पूछा जाएगा। जनश्री बीमा योजना के तहत जिले में संचालित 1618 आंगनबाड़ियों के कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाना था। बीमें की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को देना थी, लेकिन उनके पास यह जानकारी नहीं पहुंचाई जा रही है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी नकीं जहां कुरैशी ऐसे चिंहित तीन अधिकारियों को शोकाज भेज रहीं हैं। श्रीमती कुरैशी ने बताया, 1618 आंगबड़ियों में से केवल 1201 आंगनबाड़ियों के कार्यकर्ताओं की जानकारी प्राप्त हुई है। जहां की जानकारी नहीं आई है उसमें फंदा, बैरसिया और चांदबड़ शामिल है। इन तीनों क्षेत्र के अधिकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें