- मप्र में शिवराज सीएम और दिल्ली में मोदी पीएम होंगे तो मजबूत होगी बीजेपी
-
भोपाल,
शिव के महाकुंभ में नमो ने भरा जोश
- कार्यकर्ताओं के हाथों में शिवराज के पोस्टर
- जबलपुर के एक युवक के पास मिली रिवॉल्वर, हिरासत में लिया
- मंच पर राष्टÑभक्ति गीत पर थिरके बीजेपी नेता, गौर, कैलाश विजयवर्गीय,
- प्रदेश के कोने-कोने से आए बीजेपी कार्यकर्ता
- मंच पर 1.5 बजे पहुंचे नरेंद्र मोदी
- स्वास्ति वाचन और मंचोत्रार से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
- मंच पर नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, अनंत कुमार, वैकेंया नायडू, मुरली मनोहर जोशी, उमाभारती, अरुण जेटली, जसवंत सिंह, प्रभात झा, सहित कई दिग्गज मौजूद
- आडवाणी और राजनाथ साथ-साथ बैठे, साथ में शिवराज भी
- मोदी-आडवाणी दूर-दूर बैेठे
- मंच पर दिखी मोदी-आडवाणी में नाराजगी, मोदी ने पैर छुए तो आडवाणी ने नहीं दिया आशीर्वाद
- मंच पर मोदी-आडवाणी में दिखी दरार
- शिवराज ने भी छुए पैर, मिला आशीर्वाद
तोमर बोले
- प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने दिया स्वागत भाषण
- मप्र में ही नहीं, केंद्र में भी बनेगी भाजपा की सरकार: तोमर
अनंत कुमार बोले
- संकल्प लेना होगा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाना है: अनंत कुमार
- मप्र जीतेंगे और पूरा देश जीतेंगे: अनंत कुमार
आडवाणी बोले
- ऐसे कार्यक्रमों का महत्व आए हुए लोगों का होता है
- आडवाणी ने की मप्र और शिवराज की तारीफ
- तपस्या का परिणाम है कि मप्र में हुए महाकुंभ में इतने अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं
- महाकुंभ विश्वभर के लिए उदाहरण है, दुनियाभर में शायद ही ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ हो, जहां इतनी संख्या में भीड़ जुटी हो
- मैं समझता हूं यह महाकुंभ वास्तव में एक महाकुंभ ह
- प्रधानमंऋी पद के उम्मीदवार मोदी भी यहां मौजूद हैं,
- मैंने इससे बड़ी रैली नहीं देखी
- पार्टी कैसे खड़ी हुई, इतिहास पर प्रकाश डाला
- आने वाले विस और लोस सभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी
- छत्तीसगढ़ के सीएम रमनसिंह के काम और वहां के विकास की भी तारीफ की
- नरेंद्र मोदी ने पहले गुजरात में चौबीस घंटे बिजली देने का काम किया, फिर शिवराज और रमनसिंह यह काम कर रहे हैं
- बीजेपी की जो उपलब्धियां हैं,उनके सहारे आने वाले चुनाव में जीत हासिल करेंगे
राजनाथ बोले
- बीजेपी की विजय तय
- बीजेपी कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गई है
- पार्टी के संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र किया
- शिवराज सिंह चौहान के कामों की तारीफ की
- गांव, गरीबों की चिंता करते हैं शिवराज
- मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी
- मप्र में बहुत सी सरकारें रहीं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने अच्छी सरकार दी
- जब से केंद्र में यूपीए सरकार आई है, जब से देश में हालात बिगड़े हैं, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी
- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मामले में रिकॉर्ड बनाया
- सबसे अच्छी हुकूमत देने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है
- कांग्रेस जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है
- झूठ का सहारा लेती है कांग्रेस
- शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए काम किया
- विजय हमेशा सच की होती है
- विस चुनाव में शिवराज चौहान के नेतृत्व में जीत होगी,
- मोदी पीएम और शिवराज सीएम होंगे तो पार्टी मजबूत होगी
- 2014 में मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री
- कार्यकर्ता पसीना बहता है तभी पार्टी को सफलता मिलती है
- युवाओं ने मोदी के नाम के नारे लगाए
उमा भारती बोलीं
- महाकुंभ में भगवान श्रीकृष्ण का ही विराट रूप हैं कार्यकर्ता, जो शिवराज को जिताने के लिए आए हैं
- मोदी ने मुझे एक बार बताया था, मोदी के जितने नजदीक जाओ वे उतने अच्छे लगते हैं
- आडवाडी की तारीफ की
- पहले मेरी चुनौती स्वीकार करो------मिस्टर बंटाढार- दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया
- बंटाढार ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया, इसलिए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा
- विकास यदि किसी ने किया तो गुजरात के सीएम ने, मप्र के सीएम ने
- विकास मतलब है गरीबों को सम्मान से जीने का हक मिले
- राहुल पर निशाना-गरीब के घर जाकर खाना खा लेने से विकास नहीं होता
- शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए काम किया, गरीबों की पूजा की, उन्हें सम्मान से जीने का हक दिया
- शिवराज ने विकास की परिभाषा बदली है
- आपको शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देना है कि मप्र में तीसरी बार सीएम बनें और गुजरात के सीएम केंद्र में सरकार बनाएं
- मैंने लालकृष्ण आडवाणी के कहने पर कुर्सी छोड़ी थी,
- मैं इटली की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती तो सोनिया भारत की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती
- मेरे लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी बड़ी नहीं, देश की शान बड़ी है, इसलिए इस्तीफा दिया था
- हमने कभी राष्टÑ और हिंदुत्व से समझौता नहीं किया
- कांग्रेस के पास मुद्दों का अभाव
-हम भारत को सुपर पॉवर बनाएंगे
- हम भारत की सीमाओ की रक्षा करेंगे
- मोदी को भारत भाग्य विधाता बनने आशीर्वाद दीजिए
- हम सब एकजुट हैं, शिवराज सीएम होंगे और नरेंद्र मोदी पीएम-इसमें किसी को कोई शक नहीं है
- मंच से भारत माता की जय के नारे लगवाए
- जय जवान, जय किसान का नारा भी दिया
- वंदे मातरम, जयश्री राम के नारे भी लगे
वैकेंया नायडू बोले
- शिवराज सिंह चौहान ने कम समय में बेहतर काम किया
- केंद्र से त्रस्त हो चुकी है जनता
मुरली मनोहर जोशी बोले
- मप्र बीजेपी ने महाकुंभ में यह साबित कर दिया कि इसके आगे सभी महाकुंभ पीछे हैं
- गुजरात, मप्र, छत्तीसगढ़ और गोवा में जो सरकारें काम कर रही हैं, वे सही मायने में विकास गढ़ रही हैं
बोले अरुण जेटली
- शिवराज ने मप्र को बदलकर रख दिया
- आज बिजली-पानी भरपूर मिल रही है
े- पिछले दस सालों में मप्र में शिवराज ने विकास के काम कराए
- 2013 में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी
- नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनेगी
- यूपीए सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी
सुषमा स्वराज बोलीं
- महाकुंभ में कांग्रेस पर गरजे शिवराज
- महाकुंभ में लोगों से सहयोग लेने आए हैं
- चुनाव के बाद मत की नहीं, लोगों के मन की गिनती होगी
- मप्र में तीसरी बार भाजपा को लाएंगे
- केंद्र में नरेंद्रमोदी की सरकार बनानी है
शिवराज सिंह चौहान बोले
- पुराने अंदाज में शुरुआत
- भारतीय जनता पार्टी ही है जो गरीबों का ध्यान रख रही है
- शिवराज सिंह ने मोदी की तारीफ की
- कांग्रेस पर साधा निशाना, गिनाए घोटाले
- आप सबके मिलकर तीसरी बार मप्र में सरकार बनबाएंगे
- दिल्ली में भ्रष्टाचार की यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
- जनआशीर्वाद यात्रा के स्रेह के लिए जनता का धन्यवाद
- मप्र में बीजेपी की सरकार बनेगी तो कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाएगी
- कांग्रेस राज में घोटाले ही घोटाले, सीएम ने गिनाए केंद्र की सरकार के घोटाले
- कांग्रेस ने अपने शासनकाल में प्रदेश में कोई काम नहीं किया
- कांग्रेस शासन काल में २-३ घंटे बिजली मिलती थी, हम २४ घंटे बिजली दे रहे हैं
- अपने कार्यकाल में बीजेपी ने ९५ हजार किमी सड़कें बनार्इं
- जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रख रहा हूं
- बीजेपी की सरकार गरीबों का ध्यान रखेगी
- मप्र को नंबर वन राज्य बना देंगे
- कांग्रेस हमें सीबीआई के नाम पर डराती है
- कोई किसान वंचित नहीं रहेगा, सबको हक मिलेगा
- हमें मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनानी है
- मप्र में तीसरी बार सरकार बनाने दिलाया संकल्प
-
भोपाल,
शिव के महाकुंभ में नमो ने भरा जोश
- कार्यकर्ताओं के हाथों में शिवराज के पोस्टर
- जबलपुर के एक युवक के पास मिली रिवॉल्वर, हिरासत में लिया
- मंच पर राष्टÑभक्ति गीत पर थिरके बीजेपी नेता, गौर, कैलाश विजयवर्गीय,
- प्रदेश के कोने-कोने से आए बीजेपी कार्यकर्ता
- मंच पर 1.5 बजे पहुंचे नरेंद्र मोदी
- स्वास्ति वाचन और मंचोत्रार से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
- मंच पर नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, अनंत कुमार, वैकेंया नायडू, मुरली मनोहर जोशी, उमाभारती, अरुण जेटली, जसवंत सिंह, प्रभात झा, सहित कई दिग्गज मौजूद
- आडवाणी और राजनाथ साथ-साथ बैठे, साथ में शिवराज भी
- मोदी-आडवाणी दूर-दूर बैेठे
- मंच पर दिखी मोदी-आडवाणी में नाराजगी, मोदी ने पैर छुए तो आडवाणी ने नहीं दिया आशीर्वाद
- मंच पर मोदी-आडवाणी में दिखी दरार
- शिवराज ने भी छुए पैर, मिला आशीर्वाद
तोमर बोले
- प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने दिया स्वागत भाषण
- मप्र में ही नहीं, केंद्र में भी बनेगी भाजपा की सरकार: तोमर
अनंत कुमार बोले
- संकल्प लेना होगा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाना है: अनंत कुमार
- मप्र जीतेंगे और पूरा देश जीतेंगे: अनंत कुमार
आडवाणी बोले
- ऐसे कार्यक्रमों का महत्व आए हुए लोगों का होता है
- आडवाणी ने की मप्र और शिवराज की तारीफ
- तपस्या का परिणाम है कि मप्र में हुए महाकुंभ में इतने अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं
- महाकुंभ विश्वभर के लिए उदाहरण है, दुनियाभर में शायद ही ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ हो, जहां इतनी संख्या में भीड़ जुटी हो
- मैं समझता हूं यह महाकुंभ वास्तव में एक महाकुंभ ह
- प्रधानमंऋी पद के उम्मीदवार मोदी भी यहां मौजूद हैं,
- मैंने इससे बड़ी रैली नहीं देखी
- पार्टी कैसे खड़ी हुई, इतिहास पर प्रकाश डाला
- आने वाले विस और लोस सभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी
- छत्तीसगढ़ के सीएम रमनसिंह के काम और वहां के विकास की भी तारीफ की
- नरेंद्र मोदी ने पहले गुजरात में चौबीस घंटे बिजली देने का काम किया, फिर शिवराज और रमनसिंह यह काम कर रहे हैं
- बीजेपी की जो उपलब्धियां हैं,उनके सहारे आने वाले चुनाव में जीत हासिल करेंगे
राजनाथ बोले
- बीजेपी की विजय तय
- बीजेपी कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गई है
- पार्टी के संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र किया
- शिवराज सिंह चौहान के कामों की तारीफ की
- गांव, गरीबों की चिंता करते हैं शिवराज
- मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी
- मप्र में बहुत सी सरकारें रहीं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने अच्छी सरकार दी
- जब से केंद्र में यूपीए सरकार आई है, जब से देश में हालात बिगड़े हैं, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी
- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मामले में रिकॉर्ड बनाया
- सबसे अच्छी हुकूमत देने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है
- कांग्रेस जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है
- झूठ का सहारा लेती है कांग्रेस
- शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए काम किया
- विजय हमेशा सच की होती है
- विस चुनाव में शिवराज चौहान के नेतृत्व में जीत होगी,
- मोदी पीएम और शिवराज सीएम होंगे तो पार्टी मजबूत होगी
- 2014 में मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री
- कार्यकर्ता पसीना बहता है तभी पार्टी को सफलता मिलती है
- युवाओं ने मोदी के नाम के नारे लगाए
उमा भारती बोलीं
- महाकुंभ में भगवान श्रीकृष्ण का ही विराट रूप हैं कार्यकर्ता, जो शिवराज को जिताने के लिए आए हैं
- मोदी ने मुझे एक बार बताया था, मोदी के जितने नजदीक जाओ वे उतने अच्छे लगते हैं
- आडवाडी की तारीफ की
- पहले मेरी चुनौती स्वीकार करो------मिस्टर बंटाढार- दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया
- बंटाढार ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया, इसलिए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा
- विकास यदि किसी ने किया तो गुजरात के सीएम ने, मप्र के सीएम ने
- विकास मतलब है गरीबों को सम्मान से जीने का हक मिले
- राहुल पर निशाना-गरीब के घर जाकर खाना खा लेने से विकास नहीं होता
- शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए काम किया, गरीबों की पूजा की, उन्हें सम्मान से जीने का हक दिया
- शिवराज ने विकास की परिभाषा बदली है
- आपको शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देना है कि मप्र में तीसरी बार सीएम बनें और गुजरात के सीएम केंद्र में सरकार बनाएं
- मैंने लालकृष्ण आडवाणी के कहने पर कुर्सी छोड़ी थी,
- मैं इटली की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती तो सोनिया भारत की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती
- मेरे लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी बड़ी नहीं, देश की शान बड़ी है, इसलिए इस्तीफा दिया था
- हमने कभी राष्टÑ और हिंदुत्व से समझौता नहीं किया
- कांग्रेस के पास मुद्दों का अभाव
-हम भारत को सुपर पॉवर बनाएंगे
- हम भारत की सीमाओ की रक्षा करेंगे
- मोदी को भारत भाग्य विधाता बनने आशीर्वाद दीजिए
- हम सब एकजुट हैं, शिवराज सीएम होंगे और नरेंद्र मोदी पीएम-इसमें किसी को कोई शक नहीं है
- मंच से भारत माता की जय के नारे लगवाए
- जय जवान, जय किसान का नारा भी दिया
- वंदे मातरम, जयश्री राम के नारे भी लगे
वैकेंया नायडू बोले
- शिवराज सिंह चौहान ने कम समय में बेहतर काम किया
- केंद्र से त्रस्त हो चुकी है जनता
मुरली मनोहर जोशी बोले
- मप्र बीजेपी ने महाकुंभ में यह साबित कर दिया कि इसके आगे सभी महाकुंभ पीछे हैं
- गुजरात, मप्र, छत्तीसगढ़ और गोवा में जो सरकारें काम कर रही हैं, वे सही मायने में विकास गढ़ रही हैं
बोले अरुण जेटली
- शिवराज ने मप्र को बदलकर रख दिया
- आज बिजली-पानी भरपूर मिल रही है
े- पिछले दस सालों में मप्र में शिवराज ने विकास के काम कराए
- 2013 में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी
- नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनेगी
- यूपीए सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी
सुषमा स्वराज बोलीं
- महाकुंभ में कांग्रेस पर गरजे शिवराज
- महाकुंभ में लोगों से सहयोग लेने आए हैं
- चुनाव के बाद मत की नहीं, लोगों के मन की गिनती होगी
- मप्र में तीसरी बार भाजपा को लाएंगे
- केंद्र में नरेंद्रमोदी की सरकार बनानी है
शिवराज सिंह चौहान बोले
- पुराने अंदाज में शुरुआत
- भारतीय जनता पार्टी ही है जो गरीबों का ध्यान रख रही है
- शिवराज सिंह ने मोदी की तारीफ की
- कांग्रेस पर साधा निशाना, गिनाए घोटाले
- आप सबके मिलकर तीसरी बार मप्र में सरकार बनबाएंगे
- दिल्ली में भ्रष्टाचार की यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
- जनआशीर्वाद यात्रा के स्रेह के लिए जनता का धन्यवाद
- मप्र में बीजेपी की सरकार बनेगी तो कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाएगी
- कांग्रेस राज में घोटाले ही घोटाले, सीएम ने गिनाए केंद्र की सरकार के घोटाले
- कांग्रेस ने अपने शासनकाल में प्रदेश में कोई काम नहीं किया
- कांग्रेस शासन काल में २-३ घंटे बिजली मिलती थी, हम २४ घंटे बिजली दे रहे हैं
- अपने कार्यकाल में बीजेपी ने ९५ हजार किमी सड़कें बनार्इं
- जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रख रहा हूं
- बीजेपी की सरकार गरीबों का ध्यान रखेगी
- मप्र को नंबर वन राज्य बना देंगे
- कांग्रेस हमें सीबीआई के नाम पर डराती है
- कोई किसान वंचित नहीं रहेगा, सबको हक मिलेगा
- हमें मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनानी है
- मप्र में तीसरी बार सरकार बनाने दिलाया संकल्प
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें