शनिवार, 21 सितंबर 2013

मारण ने किसानों संग हिरदाराम को किया नमन, भोपाल

हुजूर क्षेत्र से मीना समाज के भावी विधायक माने जा रहे वरिष्ठ किसान नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सूरज सिंह मारण (दद्दू) ने संत हिरदाराम की समाधि पर मत्था टेका। उल्लेखनीय है कि इस समय संत नगर में संत हिरदाराम साहब का 108वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के चलते दद्दू के नेतृत्व में किसानों ने संत हिरदाराम की कुटिया में पहुंच उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित की। इस अवसर पर गोविंद भमनानी, प्रीतमसिंह मेहरा व राजेन्द्रनाथ योगी भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें