मंगलवार, 17 सितंबर 2013

1.30 एकड़ जमीन पर डीबी मॉल का कब्जा

-लोकायुक्त को सौंपी सीमांकन रिपोर्ट
-तहसीलदार देंगे अतिक्रमण हटाने का नोटिस 
-70 करोड़ की है कब्जाई भूमि 
भोपाल। 
दैनिक भास्कर समूह के डीबी मॉल ने 1.30 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है। लोकायुक्त के आदेश के बाद हुई जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। लोकायुक्त ने तमाम शिकायतों को संज्ञान में ले जांच दल बनाने को कहा था। 
इस पर जिला प्रशासन ने डीबी मॉल की भूमि नप्ती के लिए एसडीएम शहर जीएस धुर्वे के नेतृत्व में एक सर्वे दल बनाया था। अगस्त माह में हुए सर्वे और नप्ती के बाद मॉल प्रबंधन का 1.30 एकड़ जमीन पर कब्जा मिला है। यह जमीन मुख्य रोड से लगकर वर्तमान में पार्किंग स्थल की है। नप्ती में अतिक्रमण सामने आने पर भास्कर समूह ने प्रशासनिक अफसर व उनकी टीम पर वास्तविक तथ्य छिपाने के लिए दबाव बनाया था। हालांकि लोकायुक्त को अब वास्तविक रिपोर्ट सौंप दी गई है, जिसके बाद तहसीलदार द्वारा मॉल प्रबंधन को अतिरिक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस तामील होने व स्वयं प्रबंधन द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाता है तो जिला प्रशासन इसे तोड़ने की कार्रवाई करेगा। 

-पटवारी नक्शे में हुई झेड़झाड़ 
लोकायुक्त के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष जांच दल गठित किया गया था। इसमें एसडीएम, तहसीलदार और आरआई स्तर तक के अधिकारी शामिल थे। डीबी मॉल की नप्ती बेहद गुपचुप तरीके से हुई। नाम न देने के अनुरोध पर एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, डीबी मॉल के लिए जमीन आरक्षण एवं आवंटन करते समय ही शासन को भेजे प्रस्तावे में राजस्व निरीक्षक एवं एक महिला तहसीलदार ने खेल किया था। उन्होंने पटवारी नक्शे में संशोधन कर प्रस्ताव भेजा था। मॉल को होशंगाबाद-मैदामील रोड से लगकर जमीन दी जानी थी, लेकिन नक्शे में संशोधन कर 1.30 एकड़ पीछे करते हुए जमीन आवंटन प्रस्ताव शासन को भेजा। रोड की जमीन को प्रस्ताव में इन दोनों ने छिपाया। इस तरह मॉल प्रबंधन को सीधे तौर पर 70 करोड़ की अतिरिक्त भूमि का लाभ हुआ। इसी के साथ आधा एकड़ पीछे से भी भूमि मॉल प्रबंधन द्वारा कब्जाने की बात सामने आई है। 

-रिपोर्ट सौंप दी है 
डीबी मॉल का 1.30 एकड़ भूमि पर सर्वे व नप्ती में कब्जा सामने आया है। पूरी रिपोर्ट लोकायुक्त के आदेशानुसार उसे सौंप दी गई है। आगे की कार्रवाई उनके आदेशानुसार ही की जाएगी। 
जीएस धुर्वे, एसडीएम, शहर वृत्त एवं विशेष दल प्रमुख 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें