शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

सरपंचों ने खोला योजना मंडल के खिलाफ मोर्चा

-मंत्री को दिया ज्ञापन 
भोपाल। 
जिले के सरपंचों ने योजना मंडल के संयुक्त संचालक केके गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में जिला सरपंच संगठन के अध्यक्ष हरीसिंह सैनी के नेतृत्व में सरपंचों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला और सरकारी योजनाओं में बजट आवंटन आदि की प्रक्रिया   में भ्रष्टाचार की बात कही। 
उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गुप्ता ने योजना मंडल में भारी अनियमितताएं की हैं। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में वे बोले वह 17 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं। सरपंचों ने कहा, गुप्ता विकास कार्यों के लिए विधायक और सांसद द्वारा दी जाने वाली निधि की राशि जारी करने में मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए परसेंटेज की मांग करते हैं और न देने पर राशि नहीं करते। ग्राम पंचायत ाानपुर केकड़िया, बकानिया, र्इंटखेड़ी छाप, फंदा, दीपड़ी, तूमड़ा, मुंगालिया हाट, बरखेड़ी अब्दुल्ला, र्इंटखेड़ी सड़क, चंदेरी, चोपड़ा कलां आदि के सरपंचों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन की प्रति वित्त मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जयंत मलैया को भी सौंपी। साथ ही कमिश्नर एसबी सिंह को कार्रवाई करने को कहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें