शनिवार, 21 सितंबर 2013

सबसे ऊंचे हाईमास्ट का लोकार्पण 24 को, भोपाल

राजधानी का सबसे ऊंचा हाईमास्ट लाइट वार्ड-17 के बाल विहार चौराहे को मंगलवार से गुलजार करेगा। 24 सितंबर की शाम 8:00 बजे मोहल्ले के बुजुर्ग और बच्चे इसका लोकार्पण करेंगे। वार्ड की पार्षद सुश्री नाजमा अंसारी ने बताया कि हाई मास्ट के लोकार्पण के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसमें प्रोग्रामअलीम सलीम झनकार ग्वालियर वालों द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें