- गुलमोहर के अपाटर्मेंटों से हटवाएं शराब की दुकानें
- स्पर्श युवा मंडल समिति ने कलेक्टर से लगाई गुहार
भोपाल।
अशीर्वाद अपाटर्मेंट के लेट नंबर जी-1 व जी-2 में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान व अहाता था माण्डव कॉ पलेक्स के जी-1 में स्थित देशी शराब की दुकान व अहाता का लायसेंस वार्ड नंबर 50 भरत नगर का है, जबकि यह दोनों दुकानें व अहाता वार्ड नंबर 51 में अपाटर्मेंटों में चल रही है। इससे अपाटर्मेंट व आसपास के रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों दुकानों को गुलमोहर से हटाकर उनका लायसेंस निरस्त किया जाए। यह मांग मंगलवार को स्पर्श युवा मंडल समिति ने कलेक्टर को अपना शिकायती आवेदन सौंपते हुए की।
समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि शराब की दुकान की वजह से सड़क के दोनों और दोपहर 12 से रात्रि 12 बजे तक भीड़ इक_ी रहती है जो शराब पीकर अनर्गल शब्दों का प्रयोग करतें हैं। इसके चलते लोगों का घर से निकलने में भी परेशानी होती है। इन दुकानों के आसपास राजीग गांधी कॉलेज, राजीव गांधी स्कूल, किडीज पैराडाईज स्कूल, माखनलाल पत्रकारिता महाविद्यालय, सरकारी प्रबंधन संस्थान, रेड रोज स्कूल, गर्ल्स हॉस्टल आदि हैं, जिन पर इन दुकानों का विपरीत असर पड़ रहा है। यहीं नहीं यहां पर आने वाले शराबियों लारा महिलाओं व लड़कियों को अशख्ील इशारे व फब्तियां भी कसी जाती हैं। इसको लेकर भी कई बार शाहपुरा थाने में शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी कोई कारर्वाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन इस संबंध में जल्द ही कोई कारर्वाई नहीं करता है तो छात्र-छात्राओं सहित महिलाएं व रहवासी लारा जन आक्रोश में कोई भी कारर्वाई की जा सकती है।
- स्पर्श युवा मंडल समिति ने कलेक्टर से लगाई गुहार
भोपाल।
अशीर्वाद अपाटर्मेंट के लेट नंबर जी-1 व जी-2 में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान व अहाता था माण्डव कॉ पलेक्स के जी-1 में स्थित देशी शराब की दुकान व अहाता का लायसेंस वार्ड नंबर 50 भरत नगर का है, जबकि यह दोनों दुकानें व अहाता वार्ड नंबर 51 में अपाटर्मेंटों में चल रही है। इससे अपाटर्मेंट व आसपास के रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों दुकानों को गुलमोहर से हटाकर उनका लायसेंस निरस्त किया जाए। यह मांग मंगलवार को स्पर्श युवा मंडल समिति ने कलेक्टर को अपना शिकायती आवेदन सौंपते हुए की।
समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि शराब की दुकान की वजह से सड़क के दोनों और दोपहर 12 से रात्रि 12 बजे तक भीड़ इक_ी रहती है जो शराब पीकर अनर्गल शब्दों का प्रयोग करतें हैं। इसके चलते लोगों का घर से निकलने में भी परेशानी होती है। इन दुकानों के आसपास राजीग गांधी कॉलेज, राजीव गांधी स्कूल, किडीज पैराडाईज स्कूल, माखनलाल पत्रकारिता महाविद्यालय, सरकारी प्रबंधन संस्थान, रेड रोज स्कूल, गर्ल्स हॉस्टल आदि हैं, जिन पर इन दुकानों का विपरीत असर पड़ रहा है। यहीं नहीं यहां पर आने वाले शराबियों लारा महिलाओं व लड़कियों को अशख्ील इशारे व फब्तियां भी कसी जाती हैं। इसको लेकर भी कई बार शाहपुरा थाने में शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी कोई कारर्वाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन इस संबंध में जल्द ही कोई कारर्वाई नहीं करता है तो छात्र-छात्राओं सहित महिलाएं व रहवासी लारा जन आक्रोश में कोई भी कारर्वाई की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें