विधानसभा निर्वाचन के सिलसिले में नगर निगम के जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन आयुक्त नगर निगम करेंगे। यह दल अनापेक्षित पोस्टर, फ्लेक्स आदि को हटाए जाएंगे। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कमिश्नर नगर निगम विशेष गड़पाले को दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्रीमती सुरभि सिन्हा, नगर निगम के अपर आयुक्त संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा कि जोनल अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल की गई कायर्वाही से रोजाना संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर एवं एसडीएम को जानकारी देंगे। यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें