-प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश भर से शामिल हुए मीना समाज के प्रतिनिधि
-भाजपा-कांग्रेस से मिला भरोसा
भोपाल।
गांधी भवन में मंगलवार को हुए मीना समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज के युवा से लेकर बुजुर्गों का जोश मंच से देखने को मिला। मंच से समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हूंकार भरी कि इस बार राजनीतिक पार्टियों ने समाज बंधु को टिकट न देकर हमारी अवहैलना की तो इसका दंश झेलना होगा। यहां मौजूद पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वह टिकट का प्रयास करेंगे।
अल सुबह शुरू हुए इस कार्यक्रम मीना समाज की युवा बिग्रेड ने एक बार फिर हुजूर क्षेत्र से सूरजसिंह मारण को टिकट देने की मांग की। उल्लेखनीय है कि श्री मारण भाजपा के वरिष्ठ नेता पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन का शुभारंभ कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने किया। कांग्रेस ने पहले मीना समाज का सम्मान किया और दो विधायक दिए हैं, इस बार भी गंभीरता से विचार जारी है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संजय निरूपम ने कहा, सम्मेलन में इतनी बड़ी तादाद में समाज के युवाओं को देख लग रहा है वाकई राजनीतिक दलों को इसे पहचानना होगा। विशेष अतिथि और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री जगदबिका पाल ने युवा वर्ग को अपना यह जोश और होश बनाए रखने को कहते हुए समाज की संगठित ताकत की प्रशंसा की। कार्यक्रम में राजस्थान से आए समाज के महिला-पुरुष कलाकारों ने पारंपरिक शैली में सामाजिक और धार्मिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
समाज से हुआ देश ताकतवर
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे विशेष अतिथि विजेंद्रसिंह सिसौदिया ने कहा, मीना समाज के इस मंच पर पहुंचकर मैंने पुण्य कमाया है। उन्होंने कहा कि यह धमर्कार्य आज अनजाने में ही हो गया। श्री सिसौदिया ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब मीना समाज ताकतवर हुआ, तब-तब देश ताकतवर बना और जब-जब यह समाज कमजोर हुआ, तब-तब देश ाी कमजोर हुआ। यानी मीना समाज देश की ताकत है। उन्होंने पार्टी प्रवक्ता होने के नाते मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश के साथ ही हुजूर विधानस ाा क्षेत्र से मीना समाज को टिकट दिये जाने के संबंध में गंभीरता से विचार कर रही है और शीघ्र इसका परिणामणी सामने आ जाएगा। इस पर सभा कक्ष में बैठे समाज बंधुओं ने एक स्वर में हुजर सीट से वरिष्ठ नेता सूरजसिंह मारण दद्दू को टिकट दिए जाने की मांग करते हुए इसका प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार पार्टी हाईकमान को सौंपने का आश्वासन दिया।
संगठन की शक्ति सबसे बड़ी ताकत
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ ााजपा नेता सूरजसिंह मारण ने कहा कि ाले ही पिछले छह दशक में समाज को राजनीतिक दृष्टि से उपेक्षा झेलनी पड़ी, लेकिन इस बार वह आश्वस्त हैं कि ााजपा उन्हं गत 40 साल के समर्पण और त्याग का सार्थक प्रतिफल अवश्य देगी। स मेलन में युवाओं को उत्साहित करते हुए संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा ने यह उत्साह बरकरार रहेगा तो कोई कारण नहीं कि समाज के करीब 35 ला ा से अधिक लोगों को हमेशा उपेक्षा का शिकार होना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 12 विधानस ाा सीटों पर मीना समाज का ही वोट निर्णायक होता है। स मेलन को पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह वर्मा, महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ममता मीना, रामसिंह मीणा, संतोष मीणा, लीलेंद्रसिंह मारण, ब्रजेश मीणा, लक्ष्मीनारायण पचवारिया, रघुवीरसिंह मीना आदि ने ाी संबोधित किया।
-भाजपा-कांग्रेस से मिला भरोसा
भोपाल।
गांधी भवन में मंगलवार को हुए मीना समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज के युवा से लेकर बुजुर्गों का जोश मंच से देखने को मिला। मंच से समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हूंकार भरी कि इस बार राजनीतिक पार्टियों ने समाज बंधु को टिकट न देकर हमारी अवहैलना की तो इसका दंश झेलना होगा। यहां मौजूद पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वह टिकट का प्रयास करेंगे।
अल सुबह शुरू हुए इस कार्यक्रम मीना समाज की युवा बिग्रेड ने एक बार फिर हुजूर क्षेत्र से सूरजसिंह मारण को टिकट देने की मांग की। उल्लेखनीय है कि श्री मारण भाजपा के वरिष्ठ नेता पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। प्रांतीय राजनीतिक सम्मेलन का शुभारंभ कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने किया। कांग्रेस ने पहले मीना समाज का सम्मान किया और दो विधायक दिए हैं, इस बार भी गंभीरता से विचार जारी है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संजय निरूपम ने कहा, सम्मेलन में इतनी बड़ी तादाद में समाज के युवाओं को देख लग रहा है वाकई राजनीतिक दलों को इसे पहचानना होगा। विशेष अतिथि और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री जगदबिका पाल ने युवा वर्ग को अपना यह जोश और होश बनाए रखने को कहते हुए समाज की संगठित ताकत की प्रशंसा की। कार्यक्रम में राजस्थान से आए समाज के महिला-पुरुष कलाकारों ने पारंपरिक शैली में सामाजिक और धार्मिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
समाज से हुआ देश ताकतवर
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे विशेष अतिथि विजेंद्रसिंह सिसौदिया ने कहा, मीना समाज के इस मंच पर पहुंचकर मैंने पुण्य कमाया है। उन्होंने कहा कि यह धमर्कार्य आज अनजाने में ही हो गया। श्री सिसौदिया ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब मीना समाज ताकतवर हुआ, तब-तब देश ताकतवर बना और जब-जब यह समाज कमजोर हुआ, तब-तब देश ाी कमजोर हुआ। यानी मीना समाज देश की ताकत है। उन्होंने पार्टी प्रवक्ता होने के नाते मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश के साथ ही हुजूर विधानस ाा क्षेत्र से मीना समाज को टिकट दिये जाने के संबंध में गंभीरता से विचार कर रही है और शीघ्र इसका परिणामणी सामने आ जाएगा। इस पर सभा कक्ष में बैठे समाज बंधुओं ने एक स्वर में हुजर सीट से वरिष्ठ नेता सूरजसिंह मारण दद्दू को टिकट दिए जाने की मांग करते हुए इसका प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार पार्टी हाईकमान को सौंपने का आश्वासन दिया।
संगठन की शक्ति सबसे बड़ी ताकत
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ ााजपा नेता सूरजसिंह मारण ने कहा कि ाले ही पिछले छह दशक में समाज को राजनीतिक दृष्टि से उपेक्षा झेलनी पड़ी, लेकिन इस बार वह आश्वस्त हैं कि ााजपा उन्हं गत 40 साल के समर्पण और त्याग का सार्थक प्रतिफल अवश्य देगी। स मेलन में युवाओं को उत्साहित करते हुए संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा ने यह उत्साह बरकरार रहेगा तो कोई कारण नहीं कि समाज के करीब 35 ला ा से अधिक लोगों को हमेशा उपेक्षा का शिकार होना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 12 विधानस ाा सीटों पर मीना समाज का ही वोट निर्णायक होता है। स मेलन को पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह वर्मा, महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ममता मीना, रामसिंह मीणा, संतोष मीणा, लीलेंद्रसिंह मारण, ब्रजेश मीणा, लक्ष्मीनारायण पचवारिया, रघुवीरसिंह मीना आदि ने ाी संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें