मंगलवार, 24 सितंबर 2013

स्वैच्छिक संगठन मतदाताओं को जागरूक करने में अपना योगदान दें , भोपाल : 24 सितम्बर 2013

  सभी स्वैच्छिक संगठन मतदाताओं को जागरूक करने में अपना योगदान दें । सामाजिक कार्यों से जुड़े स्वैच्छिक संगठन अपना प्रभाव रखते हैं उन्हें अपने इस प्रभाव का उपयोग मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित   करने में करना है । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय सिंह ने बाते कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वैच्छिक संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे । इस बैठक में असिस्टेंट कलेक्टर श्रीमती सुरभि सिन्हा, डीआरसीएस श्री आर.एस.विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती नकी जहां कुरैशी और बड़ी संख्या में जिले में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे । 

    बैठक की शुरूआत में अपर कलेक्टर श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग लारा सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन(स्वीप) के संबंध में जारी स्लाइड के माध्यम से जरूरी बाते बताई । उन्होंने कहा कि सभी का नाम मतदाता सूची में हो और हर मतदाता मतदान करे इसको सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं और इस दिशा में स्वैच्छिक संगठन महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । उन्होंने स्वैच्छिक संगठनों के लारा मतदाता परिचय पत्र को दुरूस्त करने आदि की प्रक्रिया और नए मतदाता बनने की प्रक्रिया के संबंध में पूछे गए सवालों के समाधानकारक जवाब भी दिए । 

    अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि महिलाओं का पुरूषों की तुलना में कम मतदान होता है । इसके लिए भी जरूरी है कि हम महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये ।  कोशिश की जाये कि शत प्रतिशत मतदान संभव हो । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें