विक्रम सिंह उर्फ गोगी, मल्लू उर्फ विनोद श्रीवास्तव व सब्बन उर्फ िाचड़ा सहित पंद्रह आदतन अपराधियों को सोमवार को छह-छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण भोपाल बसंत कुर्रे ने जारी कर दिए हैं। सभी को छह-छह माह के लिए जिले सहित उसके आसपास के जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस कारर्वाई के अतिरिक्त दो अन्य आदतन अपराधियों को थाना हाजरी के लिए निर्देशित किया गया है। दोनों अपराधी संबंधित थानों क्षेत्र में ह ते दर ह ते अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बताया जा रहा है कि यह कारर्वाई आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किए गए हैं ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव न फैले।
जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण संजीव मित्रा उर्फ टप्पा आत्मज सपन मित्रा थाना टीटी नगर, मोह मद यावर खान उर्फ यावर आत्मज हसीब खान थाना स्टेशन बजरिया, साबर पुत्र शमीम अ तर थाना अशोका गार्डन, सुनील लोधी पुत्र गेंदालाल थाना अशोका गार्डन, मुकेश ठाकुर पुत्र लल्लू सिंह थाना एमपी नगर, बादशाह कुरैशी पुत्र शेख बाबू थाना ऐशबाग, बीके संजय पुत्र कुटटी बालम थाना पिपलानी, विक्रम उर्फ गोगी पुत्र गुरूदयाल सिंह थाना पिपलानी, शिवा उर्फ कन्हैया पुत्र मदनलाल थाना बागसेवनियां, मल्लू उर्फ विनोद श्रीवास्तव पुत्र सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव थाना ऐशबाग, मोंटू उर्फ शहजाद आत्मज मु तार थाना एमपी नगर, राजेश पुत्र सुदर्शन ठाकुर थाना कमला नगर, सब्बन उर्फ खिचड़ा पुत्र सरदार खां थाना ऐशबाग, अकरम उर्फ शकील पुत्र सुबूर मोह मद थाना कमला नगर और अमित चौहान उर्फ मोंटी पुत्र किशोरीलाल थाना टीटी नगर को छह- छह माह के लिए भोपाल जिले और इससे लगे सीहोर, विदिशा, रायसेन,राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-थाना टीटी नगर में देंगे उपस्थिति
एक अन्य आदेश में जो आदतन अपराधी राहुल नेगी आत्मज वीर सिंह नेगी व हेमराज राठौर आत्मज श्री पाल राठौर थाना टीटी नगर को सप्ताह में एक दिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि वह ऐसा नहंी करते हैं तो उनके खिलाफ आगे कारर्वाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें