शनिवार, 28 सितंबर 2013

रेलवे कर्मी के बेटे को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा ,भोपाल

रेलवे में अब वॉलेंट्री रिटायरमेंट लेने के बदले रेलकमिर्यों की संतान को  नौकरी के लिए अब लिखित परीक्षा नहीं देना होगी। रेलवे बोर्ड ने आॅल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन तथा वेस्ट सेंट्रल रेलवे ए पलाइज यूनियन की इस मांग को मान लिया है। यूनियन के मंडल सचिव फिलिप ओमन ने बताया कि रेलवे ने ग्रेड-पे 1800 व 1900 के अंतर्गत कार्यरत हेल्पर-ट्रैकमैन व प्वाइंट्समैन और लोको पॉयलट के पदों के लिए वॉलेंट्री रिटायरमेंट की योजना लागू की है। लार्जेस स्कीम के नाम से लागू इस योजना में अभी तक पिता के बदले बेटे को नौकरी पर रखने के लिए लिखित परीक्षा ली जाती थी। इसको अब खत्म कर दिया गया है। इससे बड़ी सं या में रेलकर्मी व उनके बच्चे लाभान्वित होंगे और भर्ती भी आसान होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें