सोमवार, 23 सितंबर 2013

अब हर सप्ताह होंगे सवाल-जवाब

-टीएल बैठक में निर्वाचन संबंधित प्रोग्रेस की ली जाएगी जानकारी
भोपाल। 
चुनाव संपन्न होने तक अब हर सप्ताह निर्वाचन संबंधित काम की प्रोग्रेस रिपोर्ट अधिकारियों को कलेक्टर भोपाल को देनी होगी। इसी के साथ ही अधिकारी निर्वाचन नियमों का भी अध्ययन कर रहे हैं। ताकि सोमवार को इस संबंध में होने वाली बैठक के साथ एक परीक्षा में सवालों का जवाब दिया जा सके। 
अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी बारीकियों के सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि यह प्रश्न केवल मौखिक व ज्ञान परखने के लिए ही पूछे जाएंगे, लेकिन जवाब नहीं देने पर कार्रवाई भी संभवन है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने यह निर्देश सोमवार को टीएल (टाइम लिमिट) की बैठक में दिए। बैठक में श्री वरवड़े ने साफ कहा कि जितनी ट्रेनिंग दी जा रही है, अधिकारी उससे अधिक जानकारी हासिल ही नहीं कर रहे हैं। ऐसा नहीं चलेगा, उन्हें निर्वाचन संबंधी किताब को पढ़ने के साथ नियमों को याद भी रखें। नियमों को याद रखने के लिए अब हर सोमवार सवाल-जवाब होंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मीडिया का सहयोग करने को भी का। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें