शनिवार, 28 सितंबर 2013

माइक्रो आब्जरबर निभाएगें अहम भूमिका ,भोपाल

शहीद भवन में शनिवार को केन्द्र सरकार के भोपाल स्थित विभिन्न कार्यालयों के लगभग 400 अधिकारियों को माइक्रो आब्जरबर का प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से माइक्रो आब्जरबर को अवगत कराया। 
उन्होंने माइक्रो आब्जरबर से कहा, वे निष्पक्ष एवं पादर्शी चुनाव करवाएं उनकी इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण को वह गंभीरता पूर्वक लें। माइक्रो आब्जरबर के लिए चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सुरभि तिवारी ने माइक्रो आब्जरबर को बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उन्हें किन किन बातों का बारीकी से ध्यान रखना है। और क्या रिपोर्ट करना है। इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला, जिला पंजीयक स्वनेश शर्मा तथा जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें