सोमवार, 16 सितंबर 2013

60 छात्राएं करेंगे अपने का प्रयोग ,भोपाल

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षा में अध्ययनरत साठ छात्राएं इस विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगी। इनके नाम मतदाता सूची में जोड़े के साथ मतदाता परिचय पत्र बनाए जाएंगे। सोमवार को कॉलेज में स्वीप प्लान के तहत कार्य्रकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऐसे 60 छात्राओं के नाम सामने आए जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है। इन छात्राओं के नाम सूची में जोड़ने के निर्देश एसडीएम एवं रिटर्निंग आॅफिसर चंद्र मोहन मिश्रा ने दिए। इस अवसर पर कॉलेज में वाद विवाद और निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें