भाजपा और कांग्रेस में जहां नित नए चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है और उन दोनों पाटिर्यों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं वहीं प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरने का दावा करने वाली बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल यू, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, समानता दल, राकपा, भाकपा, माकपा आदि अब तक कोई रणनीति नहीं बना सकी है। इन दलों के पास अभी तक भाजपा सरकार को हटाने का कोई खास मुद्दा भी नहीं आ सका है।
यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी जहां अकेले विधानसभा चुनाव लड?े की बात कह रही है वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा तीसरे मोर्चे के गठन का दावा किया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि उसके साथ समानता दल, भाकपा, माकपा जैसे दल आ चुके है। गोड़वाना पार्टी से वार्ता जारी है। वहीं जनतादल यू और गोणवाना गणतंत्र पार्टी ने अलग से तीसरे मोर्चे के गठन की बात कर रही है। इन दोनों पाटिर्यों के द्वारा अभी हाल ही में जबलपुर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
टिकट वितरण में बसपा आगे
आगामी चुनाव में प्रत्याशी उतारने के मामले में बसपा इन सभी छोटी पाटिर्यों से आगे चल रही है। पार्टी द्वारा अब तक 164 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है। इनमें ज्यादातर ग्वालियर-चंबल, विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बड़े शहरों की भी कुछ सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। राजधानी समेत अन्य बड़े शहरों समेत अभी 76 प्रत्याशियों की घोषणा की जाना हैं। जिसकी घोषणा इस माह के अंत तक होने की संभावना है। यह अंतिम सूची जारी होने के बाद विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो जाएगा। टिकट देने के मामले में सपा दूसरे स्थान पर है। उसने तीन चरणों में अब तक 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। हालांकि माह के अंत में चौथी सूची भी आने की संभावना है।
इनका नहीं दिख रहा अभियान
प्रदेश में अन्य राजनीतिक पाटिर्यां राकपा, भाकपा, माकपा, समानता दल, जद यू, गोड़वाना जैसी पाटिर्यां अभी तक प्रदेश में कोई अभियान नहीं चला सकी है। हालांकि ये पाटिर्यां पूरे 230 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारने के मूड में भी नहीं हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी जहां अकेले विधानसभा चुनाव लड?े की बात कह रही है वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा तीसरे मोर्चे के गठन का दावा किया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि उसके साथ समानता दल, भाकपा, माकपा जैसे दल आ चुके है। गोड़वाना पार्टी से वार्ता जारी है। वहीं जनतादल यू और गोणवाना गणतंत्र पार्टी ने अलग से तीसरे मोर्चे के गठन की बात कर रही है। इन दोनों पाटिर्यों के द्वारा अभी हाल ही में जबलपुर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
टिकट वितरण में बसपा आगे
आगामी चुनाव में प्रत्याशी उतारने के मामले में बसपा इन सभी छोटी पाटिर्यों से आगे चल रही है। पार्टी द्वारा अब तक 164 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है। इनमें ज्यादातर ग्वालियर-चंबल, विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बड़े शहरों की भी कुछ सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। राजधानी समेत अन्य बड़े शहरों समेत अभी 76 प्रत्याशियों की घोषणा की जाना हैं। जिसकी घोषणा इस माह के अंत तक होने की संभावना है। यह अंतिम सूची जारी होने के बाद विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो जाएगा। टिकट देने के मामले में सपा दूसरे स्थान पर है। उसने तीन चरणों में अब तक 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। हालांकि माह के अंत में चौथी सूची भी आने की संभावना है।
इनका नहीं दिख रहा अभियान
प्रदेश में अन्य राजनीतिक पाटिर्यां राकपा, भाकपा, माकपा, समानता दल, जद यू, गोड़वाना जैसी पाटिर्यां अभी तक प्रदेश में कोई अभियान नहीं चला सकी है। हालांकि ये पाटिर्यां पूरे 230 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारने के मूड में भी नहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें