जिले में समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम में तहत सर्वे को सही तरीके से पूरा न करना प्रगणकों के लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस डाटा का मिलान बीपीएल-अंत्योदय की सूची से नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने दोनों के डाटाओं में मिलान करने तथा सर्वे के दौरान प्रगणकों लारा फार्म में छोड़ी गई कमिर्यों को पूरा करने के लिए एक बार फिर से प्रगणकों को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रगणकों से साफ कहा है कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के फार्म में जो कमियां प्रगणकों ने रखी हैं। उनको सर्वे कर स्वयं ठीक करें। जो प्रकणक इस कार्य के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, उनके खिलाफ निलंबन की कारर्वाई की जाएगी।
यह जानकारी एडीएम बीएस जामोद ने दी। उन्होंने बताया कि बीपीएल सूची व समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर डली सूची में दर्शाए गए परिवारों को मिलान करने व उनकी आॅनलाइन अपडेट करने में खासी परेशानी हो रही है। समग्र पोर्टल के केवल नाम दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियों नदारद हैं। कई लोगों के नाम से तो कई आईडी बनी हुई हैं, जिसमें आधी- अधूरी जानकारियां डली हुई है। इसके चलते नामों व बीपीएल परिवारों को वेरीफाई करने में दिक्कतें आ रही हैं। इससे निपटने के लिए दोबारा प्रगणकों को बुलाया गया है ताकि वह समग्र के डाटा को सही कर सकें।
बीपीएल सूची में करेंगे सर्वे
इधर सूत्रों की माने तो समग्र पोर्टल में डाली गई जानकारियों को सुधारने की बजाय प्रगणकों को बीपीएल के आधार पर समग्र के सर्वे को सुधारने व उसको घर-घर जाकर वेरीफाई करने के लिए बुलाया जा रहा है। अब प्रगणक बीपीएल सूची को लेकर वार्डों में भ्रमण करेंगे और समग्र के डाटा का मिलान करेंगे। इसके आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का काम जल्द पूरा हो सकेगा।
यह जानकारी एडीएम बीएस जामोद ने दी। उन्होंने बताया कि बीपीएल सूची व समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर डली सूची में दर्शाए गए परिवारों को मिलान करने व उनकी आॅनलाइन अपडेट करने में खासी परेशानी हो रही है। समग्र पोर्टल के केवल नाम दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियों नदारद हैं। कई लोगों के नाम से तो कई आईडी बनी हुई हैं, जिसमें आधी- अधूरी जानकारियां डली हुई है। इसके चलते नामों व बीपीएल परिवारों को वेरीफाई करने में दिक्कतें आ रही हैं। इससे निपटने के लिए दोबारा प्रगणकों को बुलाया गया है ताकि वह समग्र के डाटा को सही कर सकें।
बीपीएल सूची में करेंगे सर्वे
इधर सूत्रों की माने तो समग्र पोर्टल में डाली गई जानकारियों को सुधारने की बजाय प्रगणकों को बीपीएल के आधार पर समग्र के सर्वे को सुधारने व उसको घर-घर जाकर वेरीफाई करने के लिए बुलाया जा रहा है। अब प्रगणक बीपीएल सूची को लेकर वार्डों में भ्रमण करेंगे और समग्र के डाटा का मिलान करेंगे। इसके आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का काम जल्द पूरा हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें