सोमवार, 30 सितंबर 2013

सीहोर की जमीन पर प्रशासनिक कार्रवाई पर बोले गुफरान आजम

राजनीतिक बदले से कार्रवाई कर रही सरकार 
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल। 
पूर्व सांसद एवं वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुफरान आजम ने कहा कि राज्य सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। सीहोर जिले में मेरी खरीदी हुई स पत्ति को को जबरिया वन विभाग की स पत्ति बता उस पर कब्जा करने की कार्रवाई शुरू की है। आजम ने बताया कि उक्त जमीन पर वन विभाग की किसी भी कार्रवाई के लिए मैने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था इसके बाद भी कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए 28 सित वर को मेरी उस जमीन पर जबरिया कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अमले के साथ मेरी जमीन को खोद डाला तथा फेसिंग तोडऩे का काम किया है, जो मैने 40 साल पहले खरीदी है। 
ऊपर के आदेश पर हुआ:-
आजम ने आरोप लगाया कि जब फोरेस्ट तथा प्रशासनिक अमले को मेरे सुपरवाइजर राम सिंह हाइकोर्ट के आदेश की प्रति देने गया तो उसे फाड़ते हुए अफसरों ने यह कहकर लौटा दिया कि ऐसे आदेश रोज आते हैं। हमें तो ऊपर से जो आदेश हुआ है हम वही करेंगे। आजम ने कहा कि हमारे सुपरवाइजर जब बिल्किसगंज थाने में उक्त घटना की शिकायत करने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने यह कहते हुए रिपोर्ट नहीं लिखी कि कोई जन हानि नहीं हुई है, बाद में जब कुछ होगा तो रिपोर्ट दर्ज करायेंगे। 
शिवराज के खिलाफ करेंगे प्रचार : 
गुफरान आजम ने कहा कि मै शिवराज की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। मै उनके गांव जाकर एक-एक अल्पसं यक के पास जाकर शिवराज सिंह चौहान की करतूत बताऊंगा और कोशिश करूंगा कि उन्हें एक वोट भी न मिले। आजम ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह गुजरात के मु यमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह पर चल पड़े है। मोदी पहले से ही माइनरिटी को लोगों को पहले रिझाओं फिर लुभाओं तथा न मानने पर झूठे मुकदमें में फंसाने के लिए माहिर है। उसी राह में शिवराज सिंह ने हरदा के छीपाबड़ से इसकी शुरुआत कर दी है और अब दूसरी जगह भी ऐसी कोशिश कर रहें हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें