गुरुवार, 26 सितंबर 2013

रैली के जरिए दिया सेवा का संदेश

-विक्रमादित्य कालेज ने मनाया एनएसएस दिवस
भोपाल।
विक्रमादित्य महाविद्यालय ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के अवसर पर रैली निकाल जन सेवा का संदेश दिया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से ज्योति चौराहा, प्रेस काम्पलेक्स से होते हुए मातृछाया तक निकली।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या दीपिका सिंह ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा, समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे स्वयं सेवक हो सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी एनएसएस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
मातृछाया में रैली स्वरूप पहुंचे विद्यार्थियों ने बच्चों को फल, दूध और बिस्किट्स वितरित किए। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया, राष्ट्रीय सेवा से जुड़ना ही एक तरह की समाज सेवा है और व्यक्ति में समाजसेवा की भावना इसी इकाई से संभव है। सहायक कार्यक्रम अधिकारी राजू जौहर ने एनएसएस की गतिविधि की विस्तृत रूप रेखा से छात्रों को अवगत करवाया। इस अवसर पर आश्रम परिसर में महाविद्यालय प्रार्चाया ने विद्यार्थियों के साथ मिल पौधरोपण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें