शनिवार, 28 सितंबर 2013

28 हजार करोड़ के घाटे में रेलवे: चौधरी ,भोपाल

रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे में आय के साधन सीमित हैं और रेलवे सालाना 28 हजार करोड़े के घाटे में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे के घाटे को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
पीसीसी में पत्रकारों से चर्चा में चौधरी ने कहा कि रेलवे की आर्थिक स्थितियों को सुधारने के कारगर उपाय किए जा रहे हैं और जैसे ही रेलवे के हालात सुधरेंगे लंबित पड़ी रेलवे लाइनों के विस्तार के लिए बजट उपलव्ध कराया जायेगा। उन्होंने भोपाल और इंदौर के बीच शुरु हुयी बहुप्रतीक्षित डबल डेकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डबल डेकर ट्रेन के किराए में कथित विसंगतियों के लिए उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को अभी ट्रायल के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  किराये की इस विसंगति को रेलवे के अधिकारियों से बात करने के बाद दूर करने का प्रयास किया जायेगा।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे में कैटरिंग की जि मेदारी पहले इंडियन रेलवे कैटरिंंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन के पास थी। इसे बेहतर करने के उद्देश्य से रेलवे जोन को दे दी गयी और इसमें कुछ सुधार भी हुए है। सुरक्षा के सवाल पर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन जीआरपी, और आरपीएफ को इसकी जि मेदारी दी गई है।  
19 नई रेल गांडियां दी: 
मध्यप्रदेश की रेलवे के पिछले बजट में कथित उपेक्षा किए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रेन में हर रोज ढाई करोड़ हिंदुस्तानी सफर करते है और ट्रेन की पटरी जाति-धर्म नहीं देखती। उन्होंने याद दिलाया कि प्रदेश को पिछले बजट में 19 नई रेल गांडियां दी गयी थी। उन्होंने कहा कि रेलवे का सबसे बड़ा भाग मप्र से होकर गुजरता है इस कारण यहां 6 न्यू लाईन और 8 लाईनों को डबल करने का काम चल रहा है। 
कांग्रेस पदाधिकारियों से की मुलाकात:
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को हबीबगंज-इंदौर और इंदौर-हबीबगंज वातानुकूलित डबल डेकर एक्सप्रेस को इंदौर के लिए रवाना करने हेतु भोपाल आये थे। चौधरी भोपाल के कार्यक्रमों के उपरांत आज शाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा भवन पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, महामंत्री द्वय   शांतिलाल पडियार और गोविंद गोयल, प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया, जेपी धनोपिया और रवि सक्सेना तथा सह प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पीसीसी पहुंचने पर रेल राज्य मंत्री का प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो ने चौधरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राज्य, संभाग, जिला और ब्लाक स्तरीय गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी तथा आगामी नव बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए की जा रहीं तैयारियों के बारे में बताया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें